विराट कोहली (virat kohli)
virat kohli टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रंखला के दूसरे टेस्ट में शानदार शतक जड़ दिया है इसके साथ ही वेस्टइंडीज टीम के विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा की मां को खुश कर दिया है। विराट के शतक के बाद जोशुआ की मां उनसे मिली तो उनकी आंखों में आंसू दिखाई दिए जिसने सबको हैरान कर दिया आइये जानते है पूरा मामला क्या है–
आखिर क्युं रोई जोशुआ की मां
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ ने मैच के दौरान विकेटकीपींइग करते हुए बताया कि उनकी मां विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं तथा वे विराट कोहली को ही देखने के लिए आज ग्राउंड पर आई हैं तथा जब जोशुआ ने मां से पूछा कि वह किसको ज्यादा पंसद करती तो उन्होंने बताया कि वह उनसे ज्यादा विराट कोहली को पंसद करती तथा उन्हीं को सपोर्ट करने के लिए मैच देखने जाने वाली हैं तथा वह चाहती हैं कि विराट कोहली आज शतक लगाए यह सभी बातें उन्होंने मैच के दौरान स्टम्प माईक दौरान कहीं तो वहीं विराट कोहली ने भी अपनी फैन को निराश नहीं किया तथा दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 20 (121) बॉल में लगाकर अपने फैन का खुश कर दिया मैच के बाद विराट कोहली उनसे मिलने पहुंचे तो वह भावुक हो गई तथा उन्हें गले से लगाकर रो पड़ी तथा जोशुआ ने विराट कोहली का धन्यवाद दिया कि उन्होंने उनकी मांं से मिलकर उन्हें खुश कर दिया।
-
विराट का 76वां शतक-
इसी के साथ विराट कोहली ने अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में अपने कैरियर का 76वां शतक जड़़ कर सचिन तेंदुलकर के 75 शतक के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है उन्हें यूंही विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नहीं कहा जाता है । यह उनके टेस्ट कैरियर का 29 वां टेस्ट शतक है इसी के साथ उन्होंने यह कीर्तीमान अपने नाम किया है
-
how many century of virat kohli – 76
-
Test century of virat kohli – 29
-
oneday century of virat kohli -46
-
twenty20 century of virat kohli – 01
आइये जानते हैं इसके अतिरिक्त विराट कोहली के बारे में
virat kohli networth –
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तथा सलामी बल्लेबाज विराट कोहली की नेटवर्थ 1050 करोड़ इंडियन रूपये या 128 मिलियन डाॅलर के आसपास है जो कि क्रिकेट जगत में सबसे अधिक है इसी के साथ उनके अनेक ब्रांड के साथ टाइअप हैं इनमें से प्रमुख MRF WROGN ( OWN BY VIRAT KOHLI) PUMA ETC. विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू क्रिकेट जगत में सर्वाधिक है।
virat kohli anushka sharma –
विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ 11 दिसंबर के दिन इटली में शानदार पार्टी के साथ शादी की थी इनकी प्यार की कहानी की शुरूआत 2013 में एक शैम्पू के एड के दौरान हुई थी उसके बाद इनकी डेटिंग का सिलसिला शुरू हुआ था। 2014 के साउथ अफ्रीका टूर के दौरान जिस होटल में विराट कोहली रूके हुए थे उसी में अनुष्क शर्मा को देखा गया तो इनकेे प्यार की अफवाह तेज हो गई इसके बाद न्यूजीलैंड की गलियों में हाथ में हाथ डालेे देखा गया विराट कोहली मैच दौरान अनुष्का को फलाईंग किस भी दी थी तथा बाद में दोनो ने शादी कर ली।
virat kohli birthday – 05 November 1988 को जन्में विराट कोहली का जन्मदिन 05 नंवम्बर को मनाया जाता है ।
virat kohli hair cut –
आज के युवाओं के लिए विराट कोहली किसी मॉडल से कम नहीं उनकी हेयर स्टाइल को आज के समय में युवाओं द्वारा कॉपी किया जाता है शुरूआत से ही युवाओं के फैवरेट रहे हैं।
who is next virat kohli –
भारतीय क्रिकेट टीम में जब विराट कोहली आए थे तो उन्हें अगला सचिन तेंदुलकर बोला गया था इसी प्रकार अब उनके उत्तराधिकारी के रूप में अनेक बल्लेबाजों को देखा जा रहा है जैसे कि भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ईशान किशन तथा नए बल्लेबाज केे तौर पर आए यश्शवी जैसवाल को अगले विराट कोहली के तौर पर देखा जा रहा है उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच ही शतक जड़ कर अपनी दावेदारी सिद्ध की है तथा अपने दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनकेे आईडल के तौर पर वह शुरूआत से ही विराट कोहली को फालो करते आ रहे हैं।
इसी प्रकार की रोचक जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम को फाॅलो करे
Join our telegram – click here