UPSSSC Stenographer vacancy 2023: उतरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने stenographer के पद पर भर्ती के लिए अफ़िशल नोटिफ़िकेशन जारी किया है जो भी अभ्यर्थी इस नोकरी को करने के इकछुक है वे सब आवेदन कर सकते है ।
UPSSSC Stenographer vacancy 2023: उतरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने stenographer के पद पर भर्ती के लिए अफ़िशल नोटिफ़िकेशन जारी किया है जिसके ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआती दिनांक 17 October 2023 से 6 November 2023 है जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते है वे अंतिम दिनांक से पहले आवेदन कर सकते है ।
UPSSSC Stenographer vacancy 2023: उतरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) over view :
विभाग का नाम – उतरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
विज्ञापन का क्रमांक – 09-परीक्षा /2023
पद का नाम – Stenographer
आवेदन का माध्यम – ऑनलाइन online
UPSSSC Stenographer vacancy 2023: उतरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) important date :
आवेदन करने की शुरुआती दिनांक – 17/10/2023
आवेदन करने की अंतिम दिनांक – 06/11/2023
आवेदन में सुधार करने की अंतिम दिनांक – 15/11/2023
UPSSSC Stenographer vacancy 2023: उतरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) कुल कितने पद पर भर्ती होना है ।
UPSSSC Stenographer vacancy 2023: उतरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के ज़रिए ली जा रही परीक्षा में कुल 277 पदों पर भर्ती होगी जिसमें से सामान्य वर्ग के लिए 103 पद , OBC के लिए 65 पद , SC के लिए 81 पद , ST के लिए 08 पद , ews के लिए 20 पदों पर भर्ती होगी।
UPSSSC Stenographer vacancy 2023: उतरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के लिए योग्यता क्या चाहिए ।
आवेदक ने किसी भी विषय से 12th की परीक्षा पास की हो साथ ही आवेदक के पास UPSSSC PET 2022 का score card होना चाहिए ।
हिंदी में टाइपिंग स्पीड 25 WPM और स्टेनो में 80 WPM की स्पीड होना चाहिए ।
आवेदक NIELIT CCC परीक्षा पास होना चाहिए ।
UPSSSC Stenographer vacancy 2023: उतरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) में age क्या रहेगी ।
UPSSSC में न्यूनतम age 18 साल एवं अधिकतम आयु 40 साल होगी । आवेदक की आयु की गिनती 01 जुलाई 2023 से की जाएगी।
आरक्षित वर्ग को शासन के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी ।
UPSSSC Stenographer vacancy 2023: उतरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) form fees :
सामान्य वर्ग के लिए – 25/-
OBC वर्ग के लिए – 25/-
EWS वर्ग के लिए – 25/-
SC वर्ग के लिए – 25/-
ST वर्ग के लिए – 25/-
UPSSSC Stenographer vacancy 2023: उतरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) selection process:-
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा , स्किल टेस्ट , और दस्तावेज परीक्षण के ज़रिए किया जाएगा ।
अफ़िशल नोटिफ़िकेशन –2309021636171254_C
इसी तरह की सरकारी एवं प्राइवेट नोकरी से समन्धित सभी जानकारी के लिए हमारे पेज पर विज़िट करे हमारी लिंक है – click here
Our telegram link- click here
Our WhatsApp group link- click here