SSC Delhi Police Constable के 7541 पदों पर निकली भर्ती : Ssc Delhi Police Constable Vacancy
अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी एक और नई भर्ती Ssc के माध्यम से दिल्ली पुलिस कांस्टेबल तथा अन्य पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है। बहुत समय से इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है अपने सपनो को साकार करने का यह भर्ती बड़े स्तर पर की जा रही है। आइए जानते है Ssc Delhi police constable के लिए आवश्यक जानकारी।
Ssc Delhi Police Constable Requirment online Forme Date 2023 :-
Ssc के माध्यम से होने वाली दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा के आवेदन को ऑनलाइन माध्यम से मांगा गया है जिसकी तिथि निम्न है
- ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 01/09/2023
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 30/09/2023
फॉर्म भरने के लिए लिए आपको ssc की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजित करना होगा
Apply online – click here
Delhi police Constable syllabus :-
Ssc Delhi Police Constable के लिए कंप्यूटर पर ऑनलाइन exam होगा जिसमे आपसे 100 प्रश्न पूछे जायेंगे इनमें से प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 नंबर होगा तथा परीक्षा का समय 90 मिनिट रखा गया है।
- General Knowledge – 50
- Reasoning – 25
- Numerical Ability – 15
- Computer fundamentals – 10
ये चार विषय से पूछा जायेगा जिसके साथ आपको इस पेपर में negativ marking भी रहेगी जो की 0.25 के हिसाब से रहेगी मतलब की चार प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर एक सही प्रश्न के नंबर काटे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होगा तथा इस ऑनलाइन परीक्षा के लिए समय आपको 90 मिनिट का दिया जाएगा
SSC Delhi Police Constable Vacancy Age limit :-
- 18 से 25 वर्ष के मध्य
Ssc Delhi police Constable Vacancy Age का निर्धारण के लिए आपका जन्म दिनांक 02/07/1998 से 01/07/2005 के बीच होना चाहिए तभी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Ssc Delhi Police Constable bharti Qualification :
Ssc delhi police constable में online apply करने के लिए आपके पास किसी भी विषय से मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वी की परीक्षा उत्तरीन की हो तथा ड्राइवर पोस्ट के लिए आपके पास लाइसेंस का होना आवश्यक है।
Ssc Delhi Police Constable Vacancy exam fees:
Ssc Delhi police Constable भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क
- General / Ews / Obc – 100
- Sc / St / all women – 00
एससी एसटी और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए फीस नहीं रखी गई है आप सिर्फ पोर्टल शुल्क देकर की आवेदन कर सकते है।
Ssc Delhi Police Constable Vacancy madhyapradesh exam centre : –
Ssc की परीक्षा के आयोजन के लिए मध्यप्रदेश के 07 सेंटर को अनिवार्य बनाया गया है जहां आपका ऑनलाइन एग्जाम करवाया जायेगा वह सभी सेंटर उनके कोड के साथ निम्नलिखित हैं।
- भोपाल / 6001
- ग्वालियर / 6005
- इंदौर / 6006
- जबलपुर / 6007
- सतना / 6014
- सागर / 6015
- उज्जैन / 6016
इन सभी सेंटर में से आप एक को चुन सकते है तथा परीक्षा केंद्र में यथा संभव या किसी कारण से बदलाब संभव है।
Ssc Delhi Police Constable Vacancy physical abilities :-
ऑनलाइन एग्जाम निकलने के बाद आपको मेरिट में आने के लिए शारीरिक मापदंडों से होकर गुजरना पड़ेगा को निम्न होंगे
- Hight – 170 CMS
- chest – 81 – 85 CMS
- Race 1600 meter – 6 minit
- Long Jump – 14 feet
- High jump – 3 feet 9 inch
ऑनलाइन पेपर में पास होने के बाद आपको इन सभी टेस्ट से गुजरना पड़ेगा तथा प्रत्येक टेस्ट में पास होना अनिवार्य होगा तथा यह टेस्ट केवल पास करना होगा इसके नंबर मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं होंगे।
Ssc official website click here
इसी प्रकार की जॉन नौकरी वेकेंसी आदि की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को विजित करे – click here
Join our WhatsApp Group – Click here
Join our telegram group – click here
इसी प्रकार की अन्य जानकारियों के लिए आप हमारा पेज विजित कर सकते हैं जहां आपको मिलेगी सही सटीक जानकारी इसके लिए आप हमारे dailynewsmp.com को विजित करे धन्यवाद.