Shivpuri News
SDM ज्योति मोर्या के विवाद के बाद हर कही उसका असर देखने को मिल रहा है, जो लड़कियाँ शादी के बाद पढ़ाई करना चाहती है उनके लिए ज्योति मोर्या के कारण परेशानी का सामना करना पड रहा है ।
खबर है Gawaliar ग्वालियर संभाग के Shivpuri ज़िले में BA बीए फ़ाइनल वर्ष की परीक्षा दे रही एक विवाहित युवती की उसके पति ने college में घुसकर कॉपी फाड़ दी जिस की शिकायत युवती ने की।
मामला है Shivpuri शिवपुरी ज़िले के पिछोर का जहाँ की एक युवती आरती लोधी उम्र 25 वर्ष बीए फ़ाइनल वर्ष की परीक्षा दे रही थी उसने बताया कि उसने 3 महीने अपने मायके में रहा कर परीक्षा की तैयारी करी थी भोज विश्वविद्यालय से परीक्षा का फ़ॉर्म भरा था ओर मन लगकर परीक्षा की तैयारी कर रही थी जब शनिवार को Shivpuri में परीक्षा देने पहुँची वहाँ परीक्षा दे रही थी उस time उसका पति Shivpuri पहुँच गया ओर college में घुसकर परीक्षा दे रही पत्नी की कॉपी फाड़ दी । ओर अपनी पत्नी का पढ़ाई करने का सपना तोड़ दिया
-
पति नहीं चाहता था कि आगे पढ़ाई करे-
Shivpuri ज़िले का निवासी आरती का पति मनमोहन नही चाहता था कि पत्नी आगे की पढ़ाई करे ओर उसने ज्योति मोर्या का केस भी सुना था जिस से वह परेशान था ओर अपनी पत्नी को पढ़ाई नही करना चाहता था उसके मना करने के बाद भी आरती पढ़ाई करना चाहती थी ओर अपने सपने पूरे करना चाहती थी पति मनमोहन के मना करने पर आरती अपने मायके आ गई ओर पढ़ाई करने लगी पर मनमोहन को जब ये पता चला की आरती Shivpuri शिवपुरी पेपर देने गई है तो वह भी Shivpuri पहुँचकर college में घुसकर आरती की कॉपी फाड़ दी।
-
ससुराल वाले नही चाहते थे की आरती पढ़ाई करे।
Shivpuri ज़िले के पिछोर की रहने वाली आरती के ससुराल वाले नही चाहते थे की आरती पढ़ाई करे उनके मना करने के बाद भी आरती ने अपनी पढ़ाई जारी रखी।
-
कोई भी घर नही चाहता कि उनके घर में ज्योति मोर्या जैसी घटना हो।
प्रयागराज के SDM बनाने के बाद अपने पति को छोड़कर जाने की बाद अब कोई भी परिवार नही चाहता की उनके घर में भी ज्योति मोर्या जैसे हालत बने।
-
आरती पढ़ाई करके शिक्षिका बनाना चाहती थी।
Shivpuri जिले की आरती बीए करके शिक्षिका बनाना चाहती थी ओर अपने सपने पूरा करना चाहती थी। पर ये सब उसके पति ओर ससुराल वालों को पसंद नही थ
Join telegram – click here
1 thought on “Shivpuri News: shivpuri ज़िले में पति ने college में घुसकर फाड़ी परीक्षा दे रही पत्नी की कॉपी।”