Seema haider
पाकिस्तान से आई अपने प्रेमी के लिए सब कुछ छोड़कर Seema Haider से मिलेंगे आज HC के एक वकील डॉक्टर एस॰पी॰ सिंह आज Seema Haider से मिलने उनके प्रेमी Sachin सचिन के घर पहुँचे।
-
वकील के लिए नही खोला पहले दरवाज़ा।
जब HC के वकील ए.पी. सिंह नॉएडा स्थित सचिन के घर पर Seema Haider से मिलने पहुँचे तो पहले उन लोगों ने घरला इसके बाद वकील साहब को पुलिस को बुलाना पड़ा।
-
क्या बोला वकील साहब ने की Seema और सचिन ने घर का दरवाज़ा खोल दिया?
जब काफ़ी देर तक Seema Haider और Sachin ने दरवाज़ा नही खोला तो वकील एस॰पी॰सिंह ने पुलिस की मदद से उनको यह बताया कि Seema Haider ने राष्ट्रपति के यह मदद की गोहार लगाई थी इसलिए हम आपकी मदद करने आए है। इसके बाद Seema और Sachin ने वकील साहब के पैर पड़े।
-
वकील साहब ने क्यों बोला की मैं Seema और Sachin से अकेले में बात करना चाहता हूँ?
जब वकील साहब घर के अंदर आ गए तो उन्होंने सब से बोला की मैं Seema और Sachin से अकेले में बात करना चाहता हूँ। इसके बाद वह Seema और Sachin को लेकर अकेले में चले गए और उनसे बात करी और बाहर आकर बोले कि Seema की तबियत खरब है।
-
ATS ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा?
ATS ने बोला की अभी हमारी रिपोर्ट आनी बाक़ी है उसके अनुसार हम आगे का action लेंगे।
-
Seema Haider बोली सारी ज़िंदगी भारत की जेल में रहा लूँगी पर पाकिस्तान नही जाऊँगी।
Seema Haider के वापिस पाकिस्तान जाने के सवाल पर Seema Haider बोली की मैं भारत की जेल में सारी ज़िंदगी गुजर लूँगी पर Sachin को छोड़कर पाकिस्तान नही जाऊँगी।
-
Sachin ने करवाया था Seema Haider के आधार कार्ड में परिवर्तन।
Sachin पर आरोप है कि उसने अपने मामा की मदद से Seema के आधार कार्ड में बदलाव करवाया था।
-
Sachin का प्लान था Seema को नेपाल तक लाने का।
Sachin जब Seema से मिलने नेपाल गया था तब उसने यह प्लान बनाया था कि कैसे Seema दुबई जाएगी ओर वहाँ से नेपाल आएगी ओर फिर नेपाल से भारत में एंट्री करेगी ये सब Sachin का प्लान था जिस में वह कामयाब रहा।
-
Sachin को पता था की बस में सवारियों की जाँच नही होती।
Sachin को पता था की बस में किसी सवारी की ज़्यादा जाँच नही होती इसलिए उसने Seema का नाम Seema Meena कर दिया था ओर उसके चार बच्चों के भी नाम हिंदू लोगों के जैसे कर दिए थे।
-
Seema Haider बोली मेरे कारण Sachin परेशान हुआ।
Seema Haider बोली मेरी ज़िद के कारण Sachin परेशान हुआ है Seema बोली की मै अब पाकिस्तान नही जाऊँगी यदि मै वहाँ गई तो मुझे जान से मार दिया जाएगा इसलिए में अब यही भारत की जेल में मारना चाहूँगी।
-
एक बार फिर हो सकती है Sachin और Seema Haider से पूछताछ।
एक बार फिर ATS कर सकती है Seema Haider और Sachin से पूछताछ यदि ATS को एस लगता है कि अभी भी कुछ जानकारी की जरुरत है तो वह Seema और Sachin को फिर से बुला सकती है।
Join our telegram group – click here
- सचिन और सीमा हैदर से समंधित और अधिक जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें– click here
1 thought on “Seema Haider-Sachin mina:seema haider और Sachin के घर क्यों पहुँचे SC के वकील?”