स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेजुएशन लेवल पर भर्ती निकाली गई है जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। SBI द्वारा। विभिन्न पदों को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके मध्यप्रदेश के साथ साथ अन्य राज्यो में भी आप एक साथ अप्लाई कर सकते हैं। SBI BANK में अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है। SBI BANK REQUIRMENT 2023|| STATE BANK OF INDIA JOB 2023|| NEW JOB SBI|| NEW vacancy sbi bank|| JOB NEWS ||
SBI REQUIRMENT FOR FRESHERS 2023 –
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (sbi) ने विभिन्न पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमे न्यू लडको को अपॉइंटमेंट करने के लिए अप्रेंटिस बेस पर तैयार किया जा रहा है जिसके अंतर्गत उन्हे जॉब के साथ साथ अनुभव भी मिलेगा तथा इसके लिए वेतन भत्ते भी बहुत अच्छे होंगे।
SBI REQUIRMENT 2023 : आवेदन करने की तिथि –
- प्रारंभिक तिथि / आवेदन शुरू 01/09/2023
- अंतिम तिथि /Last date 21/09/2023
आवेदन प्रारंभ करने की तिथि से भरने की अंतिम तिथि तक लगभग 20 दिन का समय दिया गया है इसी बीच आवेदक अपनी योग्यता के अनुसार पोस्ट का चयन करके फॉर्म भर सकता है
SBI APPRENTICE REQUIRMENT 2023 : आयु सीमा –
आवेदन करने वाले लोगो के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष रखी गई है जिसके अंतर्गत आप कम से कम अली आयु आवेदन करने के समय 18 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष के बीच में होना चाहिए अगर आप इसके बीच में आते हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं ।
SBI REQUIRMENT FRESHER 2023 – परीक्षा तिथि
Sbi bharti परीक्षा की दिनांक अभी निश्चित नहीं की गई है लेकिन अनुमानित लगभग अक्टूबर से नवंबर के बीच होनी की संभावना है।
SBI REQUIRMENT APPRENTICE 2023 – परीक्षा शुल्क
- General / Obc / Ews – 300
- Sc / St / ph / women – 00
Sc st तथा महिलाओं के लिए परीक्षा शुल्क 00 रखा गया है तथा सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग तथा ews के लिए शुल्क 300 रुपए रखा गया है।
SBI REQUIRMENT 2023 : योग्यता
Sbi भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की योग्यता होना आवश्यक है चाहे उसने ग्रेजुएशन में बीए किया हो bsc की हो या बीटेक किया हो सभी डिग्री मान्य की गई हैं।
SBI REQUIRMENT APPRENTICE 2023 : चयन प्रक्रिया
Sbi भर्ती के लिए एक सामान्य प्रक्रिया का पालन किया जाएगा जिसके अंतर्गत आवेदक को 100 नंबर का एक प्रश्न पत्र 2 घंटे में सॉल्व करना होगा यह पेपर इंग्लिश हिंदी के अलावा स्थानीय भाषा में भी उपलब्ध रहेगा तथा इसकी संपूर्ण प्रक्रिया online माध्यम से की जायेगी जिसमे 100 प्रश्नों को हल कर उसके ऑब्जेक्ट टाइप में प्रश्नों के उत्तर देने होंगे इसी प्रश्न पत्र के प्राप्तांक के आधार पर आपका मेरिट में सिलेक्शन होगा।
Sbi भर्ती की और संपूर्ण जानकारी के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजित करे
Online आवेदन करने के लिए यहां – click here
इसी प्रकार की अन्य जानकारी तथा अपडेट के लिए न्यूज वेकेंसी जॉब की जानकारी के लिए आप हमारे पेज dailynewsmp.com पर विजित कर सकते है।
Join Our WhatsApp group – click here
Join our telegram group – click here
1 thought on “SBI Bank में निकली 6100 से अधिक पदों पर भर्ती : SBI Requirment 2023”