Sbi बैंक ने पीओ पद के लिए नोटिफिकेशन 06 सितंबर 2023 को जारी कर दिया है ऑनलाइन फॉर्म आज से भरे जा सकते हैं यह परीक्षा दो चरणों में पूर्ण होगी पहली प्रीलिम्स तथा दूसरी मेंस। काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे छात्र। sbi बैंक po की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह सुनहरा मौका है बैंक पीओ बनने का। Sbi बैंक PO की परीक्षा हर वर्ष होती है आइए इसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं।
Sbi Bank PO notification 2023 =
Sbi बैंक po नोटिफिकेशन रिलीज़ डेट = 06/09/2023
Sbi Bank Po online apply date=
- एसबीआई बैंक पीओ ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि = 07/09/2023
- एसबीआई बैंक पीओ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि = 27/09/2023
Online Apply- Click Here
Sbi Po Prelims Admit Card date=
Sbi बैंक पीओ एडमिट कार्ड अक्टूबर के सेकंड वीक या दूसरे सप्ताह में एसबीआई की ऑफिशियल साइट पर एपीएलपी देखने मिल जायेंगे
Sbi Po Prelims Exam Date 2023
एसबीआई बैंक पीओ प्रीलिम्स एग्जाम नवंबर 2023 में होगा। जिसका रिजल्ट 15 दिन के अंदर आ जाता है यह एग्जाम ऑनलाइन होता है।
Sbi Po Mains Exam Date 2023 –
एसबीआई बैंक पीओ मेंस एग्जाम प्री के रिजल्ट के तुरंत बाद ही होता है इसमें मेंस की तैयारी के लिए कम समय मिलता है 2023 का मेंस एग्जाम जनवरी 2024 में होगा।
Sbi Po psychometric Test date 2023 –
एसबीआई बैंक पीओ में मेंस के बाद अगली स्टेज होती है इसका एग्जाम फरवरी 2024 में होगा।
Sbi Po 2023 Interview Date –
एसबीआई बैंक पीओ के इंटरव्यू फरवरी से मार्च के बीच में संपन्न होंगे जिसका रिजल्ट अगले महीने में आ जाएगा।
Sbi Bank Po Exam Stage 2023 टाइम ड्यूरेशन –
एसबीआई बैंक पीओ का एग्जाम तीन स्टेज में संपन्न होता है जिसमे पहली है
- प्रीलिम्स = 60 मिनट का समय
- मेंस। = 180 मिनट का समय
- इंटरव्यू
यह परीक्षा तीन भागों में संपन्न की जाती है।
Sbi Bank Po Exam Fees 2023 –
एसबीआई बैंक पीओ के आवेदन करने के लिए एग्जाम फीस निम्न है।
- जनरल + ओबीसी = 600
- एससी/एसटी = 100
इसमें महिलाओं के लिए अलग से फीस का प्रबंधन नही है।
Sbi Bank Po Eligibility 2023 –
एसबीआई बैंक पीओ बनने के लिए अपने किसी भी विषय से किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री की हो तो आप फॉर्म भरने के लिए योग्य हैं।
Exam Language –
एसबीआई बैंक पीओ का एग्जाम हिंदी तथा इंग्लिश दोनो भाषाओं में होता है।
Phase :- 1 Prelims Exam pattern
एसबीआई का प्रीलिम्स एग्जाम 3 सब्जेक्ट का होता है
- English – 30
- Maths – 35
- Reasoning – 35
कुल 100 प्रश्न होते है जिनके उत्तर के लिए 1 घंटे का समय होता है तथा प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होता है कुल 100 अंक का पेपर होता है।
Phase :- 2 Mains Exam Pattern 2023 –
एसबीआई बैंक पीओ का मेंस एग्जाम 200 नंबर का होता है जिसके विषय निम्न हैं
- Reasoning and computer aptitude
- Data analysis and interpretation
- General/economics/awareness
- English language
कुल 200 अंक के पेपर के लिए 180 मिनिट का समय मिलता है जिसमे 155 प्रश्न रहते है।
इसके अलावा एक पेपर essay का भी होता है जो 30 नंबर का होता है।
जॉब नौकरी तथा रोजगार के समाचार के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करें – Click Here
Join Our WhatsApp group – Click Here
Join our telegram group – Click Here
इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे धन्यवाद। हमारे व्हाट्स और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े जिससे आपको मिलेगी व्यापम पुलिस पीएससी पीसीएस बैंक एसएससी की जॉब वेकेंसी की सही सटीक एवम उचित जानकारी बो भी बिल्कुल फ्री हम हमारे चैनल पर करेंट अफेयर्स से जुड़ी जानकारी भी डालते है बो भी बिलकुल मुफ्त धन्यवाद।