बात है रीवा ज़िले की जहाँ एक sub inspector (SI) ने थाने में घुसकर ti को गोली मार दी। रीवा ज़िले के सिविल लाइन थाने में Sub inspector (SI) बीआर सिंह ने थाना प्रभारी ti हितेंद्र नाथ को गोली मार दीं गंभीर रूप से घायल TI टीआई साहब को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ भोपाल और जबलपुर से आए डॉक्टर ने सर्जरी करके कंधे में लगी गोली को निकाला और बताया कि TI टीआई साहब ख़तरे से अब बाहर है।
जब sub inspector (SI) बीआर सिंह को गोली मारने के बाद टीआई के चेम्बर में बंद कर दिया था लगभग 6 घंटे के बाद उनको पुलिस हिरासत में लिया गया। पुलिस ने आरोपी sub inspector बीआर सिंह पर हत्या का मुक़दमा दर्ज किया है। और एडीजी ने आरोपी sub inspector बीआर सिंह को बर्खास्त कर दिया है।
घटना दिन की है जब सभी स्टाप थाने में उपस्थित था तब टी॰आई॰ साहब के चेम्बर से गोली की आवाज़ सुनाई देती है तो पूरा स्टांप टी॰आई॰ साहब के चेम्बर की तरफ़ जाता है और देखता है की sub inspector बीआर सिंह ने टीआई हितेंद्र नाथ को गोली मार दी है तो स्टाप के लोग टी॰आई॰ हितेंद्र नाथ को लेकर एक निजी अस्पताल पहुँचते है और sub inspector बीआर सिंह को टी॰आई॰ के चेम्बर में ही बंद कर देते है। लगभग 6-7 घंटे बाद sub inspector बीआर सिंह को हिरासत में लिया जाता है।
sub inspector बीआर सिंह से दो पिस्टल ज़ब्त की गई।
- एसपी ने इस पर कहा की सबसे पहले टी॰आई॰ हितेंद नाथ की जान बचना हमारी प्राथमिकता थी उनको सबसे पहले अस्पताल ले गए फिर बाद में sub inspector बीआर सिंह को हिरासत में लिया गया हिरासत में इतनी देर से लेने पर एसपी ने कहा की sub inspector के हाथ में पिस्टल थी इसलिए उनको समझने में समय लगा। sub inspector से 2 पिस्टल ज़ब्त हुई है।
-
काफ़ी देर तक आरोपी sub inspector बीआर सिंह को समझती रही पुलिस।
फ़ायरिंग के बाद आइजी, डीआइजी, और एसपी मोके पर थाने में पहुँच गए। टीआई चेम्बर में बंद Sub inspector बीआर सिंह को बाहर निकलने की कोशिश की क्योंकि आरोपी sub inspector के पास पिस्टल थी इसलिए पुलिस बहुत ही होशियारी से काम कर रही थी थाना परिसर के बाहर की भी लाइट बंद कर दी गई।
-
sub inspector ने पूछा मुझे लाइन किसने भेजा ।
दोपहर का समय था टी॰आई॰ हितेंद्र नाथ फ़ाइलें देख रहे थे तभी sub inspector बीआर सिंह थाने में आए और टी॰आई॰ के चेम्बर में घुसकर बोले कि मुझे लाइन किसने भेजा तो टी॰आई॰ इस पर बोले ये SP साहब से पूछो इतने पर Sub inspector बीआर सिंह ने टी॰आई॰ हितेंद्र नाथ को गोली मार दी।
-
7 दिन पहले ही Sub inspector बी आर सिंह हुए थे लाइन अटेच।
sub inspector बीआर सिंह थाने में पदस्थ थे जहाँ से 7 दिन पहले उनको पुलिस लाइन अटेच कर दिया था जिस से वे नाराज़ थे। sub inspector बीआर सिंह पर कई विभागीय जाँच चल रही है।
-
टी॰आई॰ को लगी कंधे में गोली।
टी॰आई॰ को लगी कंधे में गोली जहाँ से तत्काल में भोपाल और जबलपुर के डॉक्टर ने उनका उपचार किया अब वे ख़तरे से बाहर है।
join our telegram link-click here
इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे पेज पर visit करे हमारी लिंक है-click here
