Steno और कंप्यूटर का डिप्लोमा किए हुए के छात्रों के लिए खुशखबरी है राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने एक विज्ञप्ति जारी कर रिक्त हुए विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर steno और ag3 की भर्ती की जानकारी दी है इसमें पद से संबंधित विभिन्न जानकारी योग्यता परीक्षा की विधि तथा उसके फॉर्म स्टार्ट की विधि की विस्तृत जानकारी मौजूद है अधिसूचना दिनांक 28/07/2023 जारी की है आइए इसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं।Rajsthan Steno Vacancy 2023
Notification Date – 28/07/2023
-
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि – 01/08/2023 से
-
30/08/2023 तक
-
ऑनलाइन फीस जमा करने की तिथि – 01/08/2023 से
-
31/08/2023 तक
ऑनलाइन आवेदन की परीक्षा शुल्क –
-
सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग(obc)/ अन्य राज्य के आवेदक – 700
-
राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग (obc)/ ews – 550
-
राजस्थान राज्य के sc/st – 450
Vacancy
- Hindi Stenographer – 258
- English stenographer – 19
जिला न्यायालय में आशुलिपिक ग्रेड 3 एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकारणों ( तालुका विधिक सेवा समिति एवम स्थाई लोक अदालतों सहित) आशुलिपिक ग्रेड 2 के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु संयुक्त परीक्षा 2023 का आयोजन किया जा रहा है
राजस्थान जिला न्यायालय लिपिकवर्गीय स्थापना नियम 1986 के अनुसार चयनित अभ्यर्थी दो वर्ष की अवधि तक रुपए 23700 प्रतिमाह परिश्रमिक पर परिवीक्षा अवधि के रूप में रहेंगे।
वेतनमान -23700 रुपए प्रति माह
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता –
- आवेदक स्नातक की परीक्षा पास की हो चाहे वो राजस्थान बोर्ड से हो या अन्य किसी राज्य के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हो इसमें न्यूनतम प्रतिशत का मानदंड नहीं रखा गया है
- आवेदक ने यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा जिसमे शामिल Dca/pgdca हो को पास किया हो तथा कंप्यूटर की विशेष नॉलेज रखता है Iti copa डिप्लोमा bca कंप्यूटर साइंस को भी मान्यता दी जाएगी तथा इसके अतिरिक्त अगर आपके पास कंप्यूटर से संबंधित अन्य डिग्री है तो उसको भी मान्यता दी जाएगी।
- आवेदक को आशुलिपि का विशेष ज्ञान होना आवश्यक है जिसमे 80wpm की गति का ज्ञान होना आवश्यक है
- आवेदक को हिंदी टाइपिंग तथा इंग्लिश टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है
- आवेदक को पैराग्राफ फॉर्मेटिंग का ज्ञान होना आवश्यक है
- आवेदक कंटेंट टेबल फॉर्मेटिंग का ज्ञान रखता हो।
शारीरिक उपयुक्तता –
आवेदक मानसिक शारीरिक रूप से किसी भी प्रकार से ऐसा नही होना चाहिए जिससे उसे अपने दायित्वों के निर्वहन में बाधा उत्पन्न हो आवेदक मानसिक शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
राष्ट्रीयता
आवेदक भारत देश का नागरिक होना चाहिए।
आयु –
आवेदक की आयु की गणना 01/01/2024 को 40 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए कुछ विशेष परिस्थितियों में छूट दी जा सकती है।
चरित्र –
आवेदक सच्चरित्र होना चाहिए उसने जहां अंतिम शिक्षा प्राप्त की है उसके प्राचार्य से उसका चरित्र प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा।
परीक्षा का पाढक्रम
यह परीक्षा दो चरणों में संपादित होगी
- English steno test (group A)
- Hindi steno test ( group B)
- Computer test (group c)
English steno test (group A) –
Dictation of passage – 6 min – 800wpm
Transcription of distance on computer – 50 min
ये दोनो मिलाकर 100 नंबर के होंगे जिसमे सबसे पहले इंग्लिश में डिक्टेशन बोली जायेगी तथा उसे कंप्यूटर पर ट्रांसलेट करने के लिए 50 मिनिट का टाइम दिया जाएगा।
Hindi steno test ( group B)
Dictation of passage – 6min – 70wpm
Transcription of dictation – 50 min
यह दोनो टेस्ट 100 नंबर के रहेंगे हिंदी डिक्टेशन 70wpm की स्पीड से बोली जायेगी तथा उसे कंप्यूटर पर ट्रांसलेट करने के लिए 50 मिनट का समय दिया जाएगा।
Computer test (group C )
Speed test – 10 min – 50 mark
Efficiency test – 10 min – 50 mark
Minimum mark of sc/st and ph – 20
Minimum mark of other’s – 22.5
साक्षात्कार –
इस परीक्षा में कुछ विशेष पदों को छोड़कर अन्य किसी भी पद के लिए साक्षात्कार की व्यवस्था नही की गई है
डिक्टेशन कैसे बोली जायेगी (keyboard language)
हिंदी तथा इंग्लिश डिक्टेशन को माइक के द्वारा बोला जाएगा तथा उसे साउंड की सहायता से सुना जाएगा इसके अलावा उसे कंप्यूटर में टाइप करने के लिए कृतिदेव 010 कीबोर्ड की सहायता से लिखा जायेगा।
इसके साथ ही मिनिमम कीस्ट्रॉक 8000 per hour होना जरूरी है।
मूल्यांकन –
Actual correct word typed = total dictated word – actual committed mistake
परीक्षा स्थान व दिनांक –
इसका निर्धारण अभी नही किया गया है इसके बारे में आवेदक को जानकारी राजस्थान उच्च न्यायालय के पोर्टल पर उपलब्ध करा दी जाएगी।
प्रवेश पत्र( admit card)
प्रवेश पत्र डाक द्वारा नही भेजे जाएंगे यह वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे अभ्यर्थी अपनी यूजर आईडी पासवर्ड तथा कैप्चा की सहायता से उसे डाउनलोड कर सकता है।
हेल्प लाइन नंबर – 0291-2888100
0291-2888101
Website – www.hcraj.nic.in
Online आवेदन करने के लिए यहां – click kre
Join our WhatsApp group – 7610342156
ऐसी ही जॉब के संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट को विजित करने के लिए यहां क्लिक करें – https://dailynewsmp.com/
