MP के दौरें पर आई Congress की राष्ट्रीय महासचिव priyanka Gandhi ने बताया कि क्या रहेगा MP विधानसभा चुनाव में Congress का घोषण पत्र।
क्या रहेगा Congress का घोषण पत्र?
Priyanka Gandhi ने बताया कि Congress किन मुदो पर आगामी विधानसभा चुनाव में जाएगी। ओर वह मुदे रहेंगे महंगाई, बेरोज़गारी,ओर भ्रष्टाचार। राजनीति के जानकर कहते है कि जिन मुदो को Priyanka Gandhi ने उठाया है Congress इन ही मुदो पर चुनाव में जाएगी। पहले Congress shoft हिंदुत्व के मुदो पर आगे बड़ रही थी पर इन मुदो से आम आदमी का कोई लेना देना नही है। Priyanka Gandhi ने जिन मुदो को उठाया उन का सीधा समन्ध किसान, महिला, ओर युवा से है।
कौन करेगा घोषण पत्र तैयार?
Congress के घोषण पत्र तैयार करने के लिए एक कमेटी गठित की है जो पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जी की अध्यक्षता में काम करेगी इस कमेटी में 19 अन्य सदस्य होगे।
Priyanka Ghandhi के MP दौरे के भाषण के बारे में जानकारो ने क्या बोला।
Congress की राजनीति पर ध्यान लगने वाले एक पत्रकार है, रशीद किदवई ने लिखा है की priyanka Ghandhi ने जब अपना भाषण शुरू किया तों पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि मेरा उद्देश गोल मोल बातें करना नही है में यह केवल किसान, बेरोज़गार, महिलाओं, ओर महंगाई की बात करूँगी। Priyanka Ghandhi ने स्पष्ट शब्दों में ये सब सकेत दिए।
सिंधिया के बारे में क्या बोली Priyanka Ghandhi?
Priyanka Ghandhi ने बोला की मैं Congress से बग़ावत कर चुके सिंधिया के बारे में लगभग 10 min बोल सकती हूँ पर में यह आपका ध्यान भटकने नही आई हूँ, मैं यह सिर्फ़ किसान, मज़दूरों, महिलाओं , युवाओं, बेरोज़गारों की बात करने आई हूँ।
Priyanka Ghandhi के भाषण में प्रमुख बाते क्या थी?
Priyanka Ghandhi ने आपने भाषण में निम्न 5-6 चीजों को शामिल किया जैसे-
1. Priyanka Ghandi बोली Congress की सरकार बनी तो महिलाओं को देंगे 1500 रुपए।
भाजपा सरकार की लाड़ली बहन योजना के जवाब में Priyanka Ghandhi ने बोला यदि MP में Congress की सरकार बनी तो हम महिलाओं के लिया 1500 रुपए की सहायता राशि देगें।
2. Priyanka gandhi बोली गैस सिलेंडर देंगे 500 रुपए में।
गैस के भाव आसमान छू रहे है इसके लिए Priyanka Gandhi बोली की Congress सत्ता में आई तो गैस के भाव 500 रुपए होगा।
3. ओल्ड पेंशन को फिर से लागू करेंगे।
Congress की सरकार में जो ओल्ड पेंशन चलती थी जिसको भाजपा ने बंद कर दिया है उसको सरकार बनाने के बाद बहाल करेंगे Priyanka Ghandhi ने बोला की राजस्थान, ओर छत्तीसगढ़ में Congress की सरकार है वहाँ हम ओल्ड पेंशन को फिर से लागू कर चुके है।
4. Priyanka Gandhi ने बोला 100 यूनिट बिजली बिल माफ़, 200 यूनिट बिजली हाफ़।
कर्नाटक चुनाव में भी Congress ने यह वादा अपने घोषण पत्र में किया था जिसका लाभ Congress को कर्नाटक चुनाव में हुआ था इसको जारी रखते हुए अब MP में भी इस को जारी रखा जाएगा।
5. किसानो का क़र्ज़ होगा एक बार फिर माफ़।
पिछले विधानसभा चुनाव में भी Congress ने अपने घोषण पत्र में किसान क़र्ज़ माफ़ी योजन को लागू किया था जिसका लाभ उसको चुनाव में मिला था इस बार भी Congress अपने घोषण पत्र में यह वादा करेगी Congress अपने 15 माह के कार्यकाल में लगभग 27 लाख किसानो का क़र्ज़ माफ़ कर चुकी थी।
6. नौकरियों को देने की पूर्ण आश्वासन।
Priyanka Gandhi ने बोला की MP में बेरोज़गारी चर्म पर है युवा नोकरी के लिए बहुत ज़्यादा परेशान है, प्रदेश में आत्महत्या के मुद्दे भी बहुत ज़्यादा आ रहे है। MP का युवा आज बहुत परेशान है।
भ्रष्टाचार पर भी खुल कर बोली Priyanka Gandhi।
Priyanka Gandhi ने mp के भ्रष्टाचार पर खुल कर। बात करी वह बोली की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है, महाकाल लोक में हुआ भ्रष्टाचार , पटवारी परीक्षा में हुआ घोटाला जैसे मुद्दों को अड़े हाथ लिया।
सिंधिया का किया एक बार सिर्फ़ ज़िक्र।
Priyanka Gandhi ने सिंधिया को महत्व का हिस्सा ना मानते हुए सिंधिया का केवल एक बार ज़िक्र किया उन्होंने केवल यह बात की Congress किन मुद्दों पर चुनाव में जाएगी।
रानी लक्ष्मी बाई की समधी पर भी गई।
Priyanka Gandhi अपने ग्वालियर प्रवास के पर सबसे पहले रानी लक्ष्मी बाई की समधी पर गई गोरतलब है वे पहली गांधी परिवार की नेता है जो रानी लक्ष्मी बाई की समधी पर गई है।
अब देखाना होगा की Priyanka Gandhi का ग्वालियर दौरा कितना सफल होगा। राजनीतिक पंडित बताते है इस बार Priyanka Gandhi एक गम्भीर नेता की तरह लग रही है।