कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी करेगी आज सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में MP विधानसभा चुनाव का आग़ाज़। राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी आज भरेगी हुंकार मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर आ रही
Priyanka Gandhi शुक्रवार को ग्वालियर आयेंगी गोरतलब है की ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में जाने के बाद यह पहल मोका है जब कोई गांधी परिवार का नेता ग्वालियर का दौर कर रहा है।
प्रियंका जाएगी रानी लक्ष्मी बाई की समाधी पर।
प्रियंका गांधी ग्वालियर दौरे पर सबसे पहले वह रानी लक्ष्मी बाई की समाधी पर जाएगी और वहां मथ्था टेकेगी, इसके बाद वह अपने आगे के कार्यक्रम में हिस्सा लेगी।
कितने लोगों के पहुँचने का है अनुमान?
Priyanka gandhi के कार्यक्रम में लगभग 1 लाख लोग पहुँचने का अनुमान है। मंच फूलो से सजाया जाएगा, 60-70 हज़ार कुर्सी लगाई जाएगी, 1300-1400 कुर्सी VIP होगी।
सुरक्षा का रहेगा पुख़्ता इंतज़ाम।
Priyanka gandhi की सुरक्षा में तीन घेरें होगे क्यूँकि गांधी परिवार कभी भी प्रोटकॉल तोड़ देता है इसको देखते हुए सुरक्षा के काफ़ी पुख़्ता इंतज़ाम किए गए है।
Priyanka Gandhi का पूरा कार्यक्रम।
Priyanka 10 बजे प्लान se दिल्ली से रवाना होगी, 11 बजे ग्वालियर पहुँचेगी, जहाँ से उनके साथ पूर्व cm कमलनाथ, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह उनका स्वागत करेंगे। उसके बाद वे रानी लक्ष्मी बाई की समधी पर जाएगी। फिर 11:30 तक मेला ग्राउंड में पहुँच कर जनसभा को सम्बोधित करेगी।
दूसरा दौरा MP का।
Priyanka gandhi का यह MP में 40 दिन मै यह दूसरा दौरा है इससे पहले वह जबलपुर के दौरे पर आई थी जहां उन्होंने माँ नर्मदा की पूजा कर के अपने कार्यक्रम की शुरुआत की थी।
क्यों अहम है ये दौरा?
Priyanka गांधी का दौरा इसलिए अहम है क्यूँकि ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले प्रियंका गांधी व राहुल गांधी के काफ़ी करीबी माने जाते थे उनके कोंग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा की वह कैसे ग्वालियर में Congress को मज़बूत कर पाएगी। एक समय पर यह ज्योतिरादित्य सिंधिया काे अपना भाई मानती थीं।
कांग्रेस के निशाने पर होगे सिंधिया।
Priyanka Gandhi के दौरे में सबसे पहले रानी लक्ष्मी बाई की समधी पर पुष्पांजलि अर्पित करके सिंधिया पर निशाना साधने की कोशिश की जा रही है, यह पहला मोका होगा जब गांधी परिवार का कोई बड़ा नेता रानी लक्ष्मी बाई की समधी पर जाकर नमन करेगा। Priyanka Gandhi से MP के चुनाव में Congress को काफ़ी उम्मीदें है उज्जैन के नेता प्रेम चंद गुड्डु ने प्रियंका गांधी के दौरे से पहले ये बात बोली की सब जानते है की रानी लक्ष्मी बाई के साथ क्या हुआ था उन ने सीधे सीधे सिंधिया परिवार पर निशाना साधा है।
अब ये देखाना दिलचस्प होगा की प्रियंका गांधी का ग्वालियर दौर कितना सफल होता है।