ONGC ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉपोरेशन लिमिटेड ने अपरेटिस के पदों पर भर्ती के लिए अफ़िसियल नोटिफिकेशन जारी किया है। ONGC में लगभग 2500 पदों पर भर्ती की जाएगी।
ONGC ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉपरेशन लिमिटेड में नोकरी के लिए योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले ONGC की अफ़िशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ONGC में recruitment करने की अंतिम तिथि है 20 सितम्बर 2023 है।
ONGC ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉपोरेशन लिमिटेड दौरा अपरेटिस के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन क्रमांक ONGC/ APPR/ 1/2023 को दिनांक 1 सितम्बर 2023 को जारी किया गया था। ONGC ऑयल एंड नेचुरल गैस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2023 है।
विभाग का नाम- ONGC ऑयल एंड गैस लिमिटेड
पद का नाम- अपरेंटिस (प्रशिक्षु)
योग्यता- 10th, 12th, diploma, Graduation
कुल पद- 2500
सैलरी- 7000 से 9000 तक
अंतिम तिथि आवेदन की- 20 सितम्बर 2023
आवेदन का तरीक़ा- ऑनलाइन
अफ़िसियल वेबसाइट- http://ongcindia.com/
-
किस योग्यता पर क्या मिलेगी सैलरी
ग्रैजूएशन अपरेंटिस – B.A./B.com/B.E./BBA- 9000
डिप्लोमा- diploma- 8000
10th/12th- 7000
-
ONGC aprentis के लिए age क्या चाहिए।
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु- 18 साल
उम्मीदवार की अधिकतम आयु-24 साल
आरक्षित वर्ग को शासन के निर्देश अनुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन की आयुसीमा की गणना 20 सितम्बर 2023 से की जाएगी।
-
कहाँ कहाँ पर है ongc की vacancy
स्थान पदों की संख्या
देहरादून 114
दिल्ली 40
जोधपुर 05
मुंबई 303
गोवा। 25
हजीरा 45
उरण 63
वडोदरा 112
अंकलेश्वर 173
अहमदाबाद 165
-
ONGC recruitment fees
-
-
Gen/EWS के लिए -0/-
OBC के लिए-0/-
Sc/st के लिए-0/-
-
ONGC recruitment के लिए इम्पोर्टेंट date
आवेदन की शुरुआत-01/09/2023
आवेदन की last date- 20/09/2023
Results जारी करने की तारीख़- 05/10/2023
-
ONGC recruitment में क्या क्या डॉक्युमेंट लगेंगे।
॰पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
॰हस्ताक्षर
॰ईमेल I’d
॰फ़ोन नम्बर
॰10th की मार्कसीट
॰other qualifications markseet
॰अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज
-
परीक्षा का तरीक़ा क्या रहेगा ?
ONGC के लिए परीक्षा का तरीक़ा दस्तावेज में प्रतिशत के हिसाब से मेरिट बनेगी उसके आधार पर उम्मीदवारो को बुलाया जाएगा।
ये रही अफ़िसियल जानकारी

फ़ॉर्म भरते टाइम क्या क्या सावधानी रखे
सबसे पहले अपने दस्तावेज की सही से जाँच कर ले
पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो २ महीने से ज़्यादा पुराने ना हो।
सही तरह से नाम, पिता का नाम, माता का नाम, आदि ठीक से भरे।
आधार कार्ड नम्बर ठीक से जाँच कर भरे।
मोबाइल नम्बर ठीक से भरे।
सभी दस्तावेज के मार्क ठीक से भरे क्योंकि इनके आधार पर ही आपका सिलेक्शन होगा।
फ़ॉर्म भरने के बाद प्रिंट आउट लेना ना भूले।
I’d password को सम्भाल कर रखे।
our telegram link-click here
- इसी तरह की job से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे पेज पर विज़िट करे- click here
-
our Whatspp group link
1 thought on “ONGC Recruitment-ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉपरेशन लिमिटेड में निकली भर्ती।”