NHPC Apprentice recruitment 2023 राष्ट्रीय जलविधुत ऊर्जा निगम ने apprentice के 51 पदों पर नोटिफ़िकेशन जारी किया है। जिसमें इस नोकरी के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है ।
NHPC Apprentice recruitment 2023 राष्ट्रीय जलविधुत ऊर्जा निगम में 51 apprentice के लिए 10th एवं आईटीआई पास युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन की शुरुआती दिनांक 13/09/2023 से 04/10/2023 तक है जिसमें जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है वे जल्द से जल्द आवेदन कर दे ।
NHPC Apprentice recruitment 2023 over view
विभाग का नाम – राष्ट्रीय जलविधुत ऊर्जा निगम (NHPC)
पद का नाम – apprentice
योग्यता – 10th , ITI
सैलरी – नियमानुसार
आयु – 15 साल से 25 साल तक
आवेदन का प्रकार – ऑनलाइन
राष्ट्रीय जलविधुत ऊर्जा निगम NHPC में कुल पद ।
राष्ट्रीय जलविधुत ऊर्जा निगम (NHPC) में कुल पद 51 है।
ड्राफ़्टमैन ( सिविल)
ड्राफ़्टमैन (मैंकैनिकल)
कम्प्यूटर ऑपरेटिंग & प्रोग्रैमिंग
स्टेनोग्राफ़र (हिंदी)
NHPC Apprentice recruitment 2023 important date
आवेदन की शुरुआती तिथि – 13/09/2023
आवेदन की अंतिम तिथि – 04/10/2023
NHPC Apprentice recruitment 2023 के लिए age कितनी चाहिए ।
राफ़्टमैन ( सिविल) – 15 से 25
ड्राफ़्टमैन ( मैंकैनिकल)- 15 से 25
कम्प्यूटर ऑपरेटिंग & प्रोग्रैमिंग – 15 से 25
स्टेनोग्राफ़र (हिंदी) – 15 से 25
NHPC Apprentice recruitment 2023 के लिए selection process
अभ्यर्थी apprentice का चयन आईटीआई में प्राप्त अंको के आधार पर किया जाएगा । यदि मैरिट सूची तैयार करते समय दो अभ्यर्थी के अंक एक समान हुए तो अधिक आयु वाले को प्राथमिकता दी जाएगी ।
NHPC Apprentice recruitment 2023 के लिए सैलरी-
ड्राफ़्टमैन ( सिविल) – नियमानुसार
ड्राफ़्टमैन ( मैंकैनिकल) – नियमानुसार
कम्प्यूटर ऑपरेटिंग & प्रोग्रैमिंग – नियमानुसार
स्टेनोग्राफ़र – नियमानुसार
NHPC Apprentice recruitment 2023 के लिए apply कैसे करे।
अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए नीचे दी गई लिंक NHPC job Apply online लिंक पर click करे और अपने आवेदन को निश्चिंत करें।
NHPC Apprentice recruitment 2023 के लिए fees क्या रहेगी।
सामान्य वर्ग के आवेदक के लिए – कोई शुल्क नही
OBC वर्ग के आवेदक के लिए – कोई शुल्क नही
एस॰टी॰ वर्ग के आवेदक के लिए – कोई शुल्क नही
एस॰सी॰ वर्ग के आवेदक के लिए – कोई शुल्क नही
Official notification click here
Online form click here
सामान्य प्रश्न इस भर्ती को लेकर।
1 आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?
उतर– आप आवेदन 04 October 2023 तक कर सकते है।
2. ये संविदा की नोकरी है या स्थाई ?
उतर – apprentice एक संविदा की नोकरी है ।
3. हम को कैसे पता चलेगा की हम सलेक्ट हो गए ?
उतर- विभाग की साइट पर आपका नाम डाल जाएगा और आपको घर पर कॉल लैटर आ जाएगा ।
4. फ़ॉर्म भरते समय कोई शुल्क लगेगी ?
उतर – इस आवेदन के लिए आपको कोई शुल्क देने की आवश्यकता नही है ।
इस तरह की जानकारी के लिए हमारे पेज पर visit करे हमारी लिंक है – click here
Our telegram link- click here
Our WhatsApp link – click here