मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को Nagda में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह घोषण की है कि उज्जैन के Nagda को 54 वाँ जिला बनाया जाएगा।
महिदपुर तहसील के लोगों ने किया विरोध।
उज्जैन ज़िले की महिदपुर तहसील के लोगों ने नागदा ज़िले में मिलने से इंकार किया इस पर cm शिवराज सिंह ने कहा जो नए ज़िले में नही मिलना चाहता उसको उसमें नही मिलाया जाएगा जो जहाँ है वो वही रहेगा।
Nagda के पास के क़स्बे को तहसील बनने की घोषण की।
Nagda नागदा के पास के एक क़स्बे उन्हेल को तहसील बनाने की घोषण cm शिवराज सिंह चौहान ने की ।
लंबे समय से की जा रही है Nagda को जिला बनाने की माँग।
2008 के बाद से ही नागदा को जिला बनाने की माँग स्थानीय लोगों ओर जनप्रतिनिधि दौरा की जा रही थी। पर उसको अमल में नही लाया जा रहा था।
महूगंज बना है नया जिला।
महूगंज से पहले Nagda को जिला बनाने की माँग चलती आ रही है पर Nagda को दरकिनार कर के महूगंज को जिला बना दिया गया । इस से लोग काफ़ी नाराज़ थे ओर Nagda को जिला बनाने की माँग ओर ज़ोर पकड़ रही थी ।
चुनावी साल है।
चुनावी साल होने के कारण cm शिवराज सिंह चौहान कोई भी जोखिम उठाने के मूड में नही है। इसलिए उन्होंने Nagda को 54th जिला बनाने की घोषण कर दीं है।
ओर भी कई स्थानो को जिला बनाने की माँग चल रही है?
Nagda ओर महूगंज के बाद ओर भी कई जगह है जो जिला बनाने की माँग लम्बे समय से कर रहे है जैसे- सिरोज, चचोड़ा, मैहर आदि।
चुनावी साल में महूँगंज के बाद Nagda को भी जिला बनाने की घोषण cm शिवराज सिंह चौहान ने कर दी है अब देखना होगा इसका कितना फ़ायदा उनको जनवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनको ओर भाजपा को होता है।
1 thought on “Nagda will become 54th district of MP: Nagda बनेगा एमपी का 54 वाँ जिला।”