Site icon DailyNewsMp

MPPSC Inspector Recruitment 2023: लोकसेवा आयोग में आई इन्स्पेक्टर की भर्ती ।

MPPSC Inspector Recruitment 2023: मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग ने 19 माइनिग इन्स्पेक्टर की भर्ती के लिए अफ़िशल नोटिफ़िकेशन जारी किया है जिसमें इक्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है ।

MPPSC Inspector Recruitment 2023: मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग ने 19 माइनिग इन्स्पेक्टर की भर्ती के लिए उम्मीदवार online आवेदन कर सकते है ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती दिनांक 28 सितंबर 2023 है और अंतिम दिनांक 20 October 2023 है जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते है वे निर्धारित तिथि से पहले आवेदन कर सकते है ।

MPPSC Inspector Recruitment 2023 over view-

विभाग का नाम – मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग (MPPSC)

पद का नाम – माइनिग इन्स्पेक्टर

आवेदन का प्रकार – online

पदों की कुल संख्या – 19

MPPSC Inspector Recruitment 2023 important date-

आवेदन करने की शुरुआती दिनांक – 28/09/2023

आवेदन करने की अंतिम दिनांक – 20/10/2023

MPPSC Inspector Recruitment 2023 qualification-

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भू-गर्भ विज्ञान के साथ विज्ञान में स्नातक / किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से खनिकर्म यंत्रिकी में डिप्लोमा ।

MPPSC Inspector Recruitment 2023 Age कितनी होनी चाहिए ।

अभ्यर्थी ने 21 साल की आयु न्यूनतम एवं 40 साल अधिकतम है ।

आयु की गणना 01 जनवरी 2024 के संदर्भ में की जाएगी । आयु की गणना में वही तिथि मान्य की जाएगी जो 10 th कि अंकसूची में अंकित होगी ।

MPPSC Inspector Recruitment 2023 fees कितनी लगेगी ।

सामान्य वर्ग के लिए – 500 ₹

OBC वर्ग के लिए – 250 ₹

SC वर्ग के लिए – 250 ₹

ST वर्ग के लिए – 250 ₹

MPPSC Inspector Recruitment 2023 किस पद पर भर्ती है ।

कुल पद – 19

पद का नाम – माइनिग इन्स्पेक्टर

MPPSC Inspector Recruitment 2023 सैलरी क्या रहेगी ।

माइनिंग इन्स्पेक्टर की सेलरी 28700 – 91300 प्रतिमाह रहेगी ।

माइनिंग इन्स्पेक्टर के काम क्या होगे ?

खनि रियायतो के आवेदन पर प्रारंभीक जाँच के प्रतिवेदन देना स्वीकार किए गए खनि रियायतों के अवेदनो की साल में कम से कम 2 बार जाँच करना नियम के अनुसार अभिलेखों का परीक्षण करना रॉयल्टी वसूली की कार्यवाही करना पहचान ना होने वाले नमूनों को लेकर जाँच के लिए भेजना अवेध उत्खनन / वसूली / तस्करी पर रोक लगना खनन अधिकारी के ज़रिए सभी को निर्देशित करना आदि काम होगे ।

माइनस मार्किंग होगी ।

परीक्षा में मूल्यांकन में माइनस मार्किंग लागू होगी प्रत्येक सही उतर पर 3 अंक दिया जाएगा एवं ग़लत उतर पर एक अंक कम किया जाएगा ।

MPPSC Inspector Recruitment 2023 selection process क्या रहेगी ।

इस भर्ती में main written exam / (qualifying in nature ) / physical interview में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडट का सिलेक्शन होगा ।

अफ़िशल नोटिफ़िकेशन –Advt_No_32_2023_Mining_Inspector_Examination_2023_Dated_27_09_2023

MPPSC Inspector Recruitment 2023 सामान्य प्रश्न ?

1 MPPSC Inspector Recruitment 2023 के form कब तक भरे जाएँगे ?

आवेदन करने की अंतिम दिनांक 20/10/2023 है ।

2. MPPSC Inspector Recruitment 2023 किस हिसाब की जॉब है ?

यह एक तृतीय श्रेणी की नोकरी है ।

इसी तरह की सरकारी एवं प्राइवेट नोकरी से समन्धित जानकारी के लिए हमारे पेज पर visit करें हमारी लिंक है – click here

Our telegram link – click here

our Whatspp group link – click here

 

Exit mobile version