मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड (MPPGCL) ने apprentice के लिए 11 पदों पर vacancy निकली है जिसमें आईटीआई किए हुए युवाओं को बिजली विभाग में apprentice बनाने का सुनहरा मोका है ।
MPPGCL Apprentice vacancy 2023 मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड (MPPGCL) ने apprentice के लिए 11 पदों पर vacancy निकली है जिसमें आईटीआई किए हुए युवा 30 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने का माध्यम ऑनलाइन होगा और ये आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2023 रखी गई है।
MPPGCL Apprentice vacancy 2023 की detail
विभाग का नाम– मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड (MPPGCL)
पद का नाम – apprentice
योग्यता – आईटीआई
सैलरी – 7700-8050
Appreciate का स्थान – गांधी सागर मंदसौर मध्य प्रदेश
आवेदन का माध्यम – online
अफ़िशल वेबसाइट – https://www.mppgcl.mp.gov.in
MPPGCL Apprentice vacancy
इलेक्ट्रिशन – 05 पद
फ़िटर – 05 पद
वेल्डर – 01 पद
कुल पद – 11
MPPGCL Apprentice salary
एक वर्षीय आईटीआई apprentice – 7700/-
दो वर्षीय आईटीआई apprentice – 8050/-
MPPGCL Apprentice के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।
आवेदक ने सरकारी या private आईटीआई से ट्रेड से आईटीआई NCVT/STVT परीक्षा पास की हो।
आवेदक इस से पहले किसी भी स्थापना में इससे पूर्व apprentice के लिए पंजीयन नही हुआ होना चाहिए।
MPPGCL Apprentice age क्या रहेगी।
MPPGCL Apprentice में उम्मीदवार की age न्यूनतम 18 साल एवं अधिकतम 27 साल होनी चाहिए । आवेदक की आयु की गिनती 1 जून 2023 से की जाएगी । obc/st/SC की आयु में 5 साल की छूट दी जाएगी और दिव्यांगजन के लिए 10 साल की छूट मिलेगी।
MPPGCL Apprentice fees-
सामान्य/OBC/Ews- 0 ₹
SC/ST- 0₹
MPPGCL Apprentice vacancy important date
Online आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि – 28/08/2023
Online आवेदन करने की अंतिम तिथि – 30/09/2023
MPPGCL Apprentice में कैसे होगा चयन।
उम्मीदवारो का चयन मेरिट के आधार पर होगा और मेडिकल के आधार पर होगा जिन आवेदक का चयन किया जाएगा उनका ऑफ़र लैटर apprentice के पोर्टल पर आ जाएगा। अन्य आवश्यक निर्देश आपकी ईमेल I’d पर भेजे जाएँगे।
कैसे करना है apply MPPGCL Apprentice vacancy के लिए।
1. सबसे पहले नीचे दी गई अफ़िशल नोटिफ़िकेशन की लिंक को क्लिक करके उसका अवलोकन करना है।
2.उसके बाद apply online पर click करना है।
3.apprentice पोर्टल पर regeation करके Establishment
Search में जाकर गांधीसागर जल विद्युत ग्रह (MPPGCL) गांधीसागर का विकल्प चुन कर संस्थान के विज्ञापन में दर्शाए गई रिक्तिक में योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
4.अपनी सम्पूर्ण जानकारी भर के सबमिट पर क्लिक करे।
5. भविष्य के लिए एक कॉपी अपने पास रखे।
Apply online- click here
Officail website- click here
इस तरह की जानकारी के लिए हमारे पेज पर visit करे हमारी लिंक है –click here
Our telegram link-click here
Our WhatsApp link-click here