मध्यप्रदेश पुलिस परीक्षा के बाद cm शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की 2500 नवीन पुलिस भर्ती और 50 हज़ार अन्य भर्ती की जाएगी जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में si की भर्ती आने की पूरी संभावना है।
-
MP SI Bharti-
लम्बे समय से si की भर्ती का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों को खुशखबरी मिल सकती है क्यों की एक सम्मेलन में शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में जो 15 अगस्त तक 1 लाख भर्ती का लक्ष्य रखा था वह पूरा हो चुका है। अब सरकार फिर से 50 हज़ार और नई भर्ती देने जा रही है जिसमें लगभग 2500 पद police पुलिस के होगे जिससे यह अनुमान लगता है की इसमें SI एस॰आई॰ के पद होने की संभावना है।
-
2017 के बाद से नही हुई है SI की भर्ती।
मध्यप्रदेश में अंतिम बार 2017 में SI एस॰आई॰ की भर्ती हुई थी जिसके बाद से लगभग 6 साल बित गए है और SI एस॰आई॰ की भर्ती नही हुई है इस भर्ती का बहुत लम्बे समय से इंतज़ार किया जा रहा है अभ्यर्थी इसका बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषण के बाद शायद अभ्यर्थियों का इंतज़ार पूरा हो जाए।
उम्मीद की जा रही है की esb पुलिस आरक्षक की भर्ती के बाद मध्य प्रदेश SI एस॰आई॰ की भर्ती की सूचना जारी कर सकता है । बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय SI एस॰आई॰ भर्ती की नियमावली तैयार कर रहा है MP ESB को जल्द ही सूचना भेजी जाएगी।
चुनावी साल होने के कारण सरकार अचार संहिता लगने से पहले ही भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की पूरी कोशिश कर रही है । जैसे पिछली भर्ती में हुआ था बैसा ही इस बार देखने को मिलेगा की SI में पहले लिखित परीक्षा होगी , इसके बाद फ़िज़िकल होगा फिर बाद में इंटर्व्यू होगा जिसके आधार पर मेरिट बनेगी। MP police की भर्ती की तरह इसमें भी आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जा सकती है।
2017 में हुई MP SI में योग्यता रखी गई थी की कोई भी अभ्यर्थी जिसकी age 21 साल हो और किसी भी सब्जेक्ट से स्नातक हो।
-
क्या रहेगा syllabus?
2017 में हुई SI भर्ती में 200 no का पेपर होता था जिसमें 100 no की हिंदी और इंग्लिश आती थी और 100 no के math, reasoning,GK, GS, current आता था पर कुछ दिन पहले हुई MP पटवारी इग्ज़ाम के syllabus में बहुत ज़्यादा बदलाव देखने को मिला था जो पेपर 100 no का था उसको 200 no का कर दिया गया था इसी तरह अनुमान लगाया जा रहा है की MP SI के syllabus में भी बदलाव देखा जा सकता है।
-
आयु सीमा में मिल सकती है छूट।
लगभग 6 साल से युवा इस भर्ती का इंतज़ार कर रहे है कुछ अभ्यर्थी इसका इंतज़ार करते करते ओवर एज हो गए है उनके लिए सरकार एज में छूट दे सकती है। police bharti की तरह ही इसमें भी उम्र में छूट मिल सकती है।
अब देखना होगा की अगस्त के अंतिम सप्ताह में सूचना जारी होती है या नही।
our telegram link-click here
इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे पेज पर visit करे हमारी link है-click here
join Whatspp group- link