मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित पुलिस परिवार समागम कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों को बड़ी सौग़ात दी उन्होंने police वालों को सप्ताह में एक दिन अवकाश देने की घोषणा की।
-
cm शिवराज सिंह चौहान ने दिए वीकली ऑफ़ देने के निर्देश।
cm शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को हुए police परिवार समागम कार्यक्रम में police वालों को वीकली ऑफ़ देने का फ़ैसला किया है इसके लिए उन्होंने police डीजीपी को आदेश दे दिए है।
-
कौन कौन उपस्थित था police परिवार समागम में।
कार्यक्रम में ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, डीजीपी सुधीर सक्सेना, एसीएस होम डॉक्टर राजेंद्र और cm शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह सहित कई police अधिकारी और उनके परिवार के लोग मौजूद थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने police वालों पर पुष्प की वर्षा करी। और cm निवास पर कई कार्यक्रम हुए।
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई घोषणा police के लिए की जो निम्न है।
पेट्रोल भत्ता दिया जाएगा- police थाने के ऐसे आरक्षक से लेकर उपनिरीक्षक जिनके पास खुद का वाहन नही है उनको 15 लीटर पेट्रोल भत्ता हर महीने दिया जाएगा।
पोषित भत्ता हर महीने दिया जाएगा- police वालों को हर महीने पोषण के लिए एक हज़ार रुपए का भत्ता दिया जाएगा।
वर्दी के लिए मिलेगा भत्ता- police विभाग के आरक्षक से लेकर प्रधान आरक्षक को वर्दी के लिए 5000 रुपए का भत्ता दिया जाएगा।
पाँचवा वेतनमान लागू होगा।- राज्य police सेवा के अधिकारियों के लिए पाँचवा वेतनमान लागू होगा।
भोजन भत्ता दिया जाएगा- police वालों को रोज़ के हिसाब से 100 रुपए भोजन भत्ता दिया जाएगा।
निशुल्क मेडिकल चेकअप होगा- 45 वर्षा से अधिक उम्र के police वालों का फ़्री में मेडिकल चेकअप होगा जिसके लिए उनको कोई शुल्क नही देना होगा।
साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था- सभी police वालों के लिए एक रोटेशन व्यवस्था अपनाई जाएगी जिस में बारी बारी police वालों को अवकाश दिया जाएगा।
नए आवास बनाए जाएँगे- police वालों के लिए लगभग 25 हज़ार नए आवास बनाए जाएँगे।
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की police की तारीफ़।
-
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर हुए police परिवार समागम कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में police के वालिदान और कार्यों का भी उल्लेख किया। साथ ही महिला police कर्मियों के कार्यों की प्रशंसा की । police महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने police के लिए विभिन्न घोषणा के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।
-
ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी किया कार्यक्रम को सम्बोधित।
प्रदेश के ग्रह मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया और उन्होंने भी police की जमकर तारीफ़ की।
our telegram link-click here
इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे पेज पर visit करे हमारी लिंक है-click here
