MP में मार्च -अप्रैल में हुई पटवारी भर्ती में घोटाले की शिकायत के बाद cm शिवराज सिंह चौहान ने दिए जाँच के आदेश।
क्या है मामला?
विगत मार्च-अप्रैल में मध्य प्रदेश के अंदर लगभग 8 हज़ार पदों पर group 2 sub group 4 के अंतर्गत भर्ती आयोजित की गई थी। जिसका result जून के अंतिम week में जारी किया गया था । जिस में चयनित उम्मीदवारों में से top-10 उम्मीदवार में से 7 उम्मीदवार ग्वालियर के NRI कॉलेज के थे, जिसको घोटाला मानते हुए उम्मीदवारों ने जाँच की माँग cm से की थी जिस को संज्ञान में लेकर CM शिवराज सिंह चौहान ने परीक्षा की जाँच के आदेश दे दिए है।
कौन करेगा जाँच?
पटवारी परीक्षा में हुए घोटाले के अंदेशे को देखते हुए cm शिवराज सिंह चौहान ने HC के रिटा. न्यायाधीश श्री राजेंद्र कुमार वर्मा को जाँच करने के लिए नियुक्त किया है।
कब तक पूरी होगी जाँच?
पटवारी परीक्षा में हुए घोटाले को देखते हुए cm ने एक बोर्ड बनाया है जो मामले की पूरी जाँच करेगा व अपनी रिर्पोट 31 अगस्त 2023 तक देगा।
पटवारी परीक्षा की टॉपर नही बता सकी ज़िलों के नाम।
एक निजी न्यूज़ रिपोर्टर ने जब पटवारी परीक्षा की 3rd rank पर आई पूनम राजावत के घर जा कर interview लिया तो वह मध्य प्रदेश में कितने जिले है, नर्मदापुरम संभाग में कौन सा जिला है ।जैसे सरल-सरल प्रश्नों के जवाब भी नही दे पाई।
एक ही सरनेम के 23 कैंडिडेटस।
पटवारी परीक्षा में पास हुए 23 सफल उम्मीदवारों का सरनेम एक ही है जो त्यागी है, ओर इन सब का सबन्ध मुरेना जिला से है ओर ये सब आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) के कोटे से या दिव्यांग कोटे से है।
top-10 rank लाने वाले कैंडिडट के हिंदी में हस्ताक्षर।
patwari exam में सफल हुए 10 कैंडिडटस के हिंदी में साइन है जो शक के घेरे में भर्ती को लता है।
NRI college Gawaliar से top 10 में से 7 उम्मीदवार।
ग्वालियर के एनआरआई कालेज से top -10 में से 7 उम्मीदवार होने से घोटाला साफ़- साफ़ नज़र आता है।
सागर से पटेल परिवार।
सागर की एक कॉलेज बाबू लाला तारा बाई से लगभग 10 -15 पटेल सरनेम वाले कैंडिडटस का सिलेक्शन होना बड़े घोटाले की तरफ़ इशारा करता है।
जौरा के 16 श्रवणबाधित अभ्यर्थी का चयन।
मुरेना जिले के जौरा के 16 श्रवणबाधित अभ्यर्थी का एक साथ चयन होना कोई इत्तफ़ाक़ नही हो सकता है।
पर अब जो भी हो वह अब जाँच के बाद ही पता चलेगा।
Mp group 4 bhi dhandhli hui h uski v jhanch Karo shivraaj mama