MP Patwari
विगत कुछ दिनो से चल रहा MP patwari scam जिस में अभ्यर्थियों ने आरोप लगाए कि patwari के exam में घोटाला हुआ है ।
अभ्यर्थियों की माँग पर cm शिवराज सिंह चौहान ने MP patwari exam की जाँच सेवानिवृत्त न्यायाधीश राजेंद्र वर्मा से करने का आदेश दिया है, जो अपनी रिपोर्ट 31 अगस्त को देगें।
-
क़ौन है मधुलता?
मधुलता MP patwari परीक्षा में 200 नम्बर में से 176.12 नम्बर लाकर MP में 6 रैंक पर आई है।
-
क्या है मामला?
MP patwari पटवारी परीक्षा में 200 में से 176.12 नम्बर लाने वाली मधुलता गढ़वाल ग्राम किरातपुर सबलगढ़ ज़िला मुरेना की रहने वाली मधुलता गढ़वाल ने एक अज्ञात लड़की के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करवाई है जिसने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर मधुलता बनके झूठी विडीओ डाल दी थी। जिस पर मधुलता का कहना है उससे उसके परिवार की बहुत बदनामी हुई है व उसको मानसिक अशांति का सामना करना पड़ा है।
-
क्या था उस video में?
जब MP patwari घोटल की बात चारों ओर चल रही थीं तब किसी अज्ञात लड़की ने एक विडीओ सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जिस में वह मधुलता बनके बोल रही थी की मैंने MP patwari परीक्षा में 15 लाख रुपए देकर सीट ख़रीदी है । मुझे आप लोग माफ़ कर दे ओर जो लोग सलेक्ट हए है उनको नियुक्ति दे। वह video सोशल मीडिया पर काफ़ी viral हुई । ओर उस video को कई न्यूज़ चैनल व YouTube पर चलाया गया।
जब video viral हो गया तो जिस लड़की ने वह video डाला था उस लड़की ने एक video ओर डाला जिसमें वह बोल रही है की मैं मधुलता नही हूँ हम दोस्तों ने मज़ाक़ करने के लिए विडीओ सोशल मीडिया पर डाल दी थी।
-
video में लड़की ने कहा था उसको 15 लाख में MP patwari बनाने का ऑफ़र मिला था।
video में लड़की ने बताया था कि उसको किसी ने 15 लाख रुपए में patwari बनाने का ऑफ़र दिया था जिसको उसने स्वीकार कर लिया था इसके बाद उसने लोगों से पूछा था आप लोग मेरी जगह होते तो क्या करते।
-
मधुलता ने अज्ञात लड़की पर कौन-कौन सी धारा लगवाई है?
मधुलता गढ़वाल ने जिस लड़की ने उसकी फ़ेक video डाली थी उसके ख़िलाफ़ धारा 419, आईटी ऐक्ट की धारा 66c ओर 66D के तहत मामला दर्ज करवाया है। मधुलता ने YouTube के ख़िलाफ़ भी FIR दर्ज करवाई है।
-
पुलिस ने मामला दर्ज किया।
मुरेना ज़िले के सबलगढ़ थाने के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत कर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश दिए थे जिस पर एक कमिटी भी गठित की गई थी जिसमे मध्यप्रदेश के पूर्व न्यायधीश राजेंद्र शामिल थे
हाई कोर्ट में लगी थी याचिका
पटवारी घोटाला की जांच तथा इसके रिजल्ट को रोकने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसको कोर्ट ने तथ्यहीन मानकर खारिज कर दिया है इस प्रकार कोर्ट द्वारा याचिका खारिज कर आंदोलन कर रहे स्टूडेंट पर कुठाराघात किया है कुछ छात्रों तथा छात्र नेताओं से संपर्क करने पर ज्ञात हुआ है की बो सभी मिलकर एक उग्र आंदोलन की तैयारी कर रहे है तथा परीक्षा निरस्त करने की मांग कर रहे है वही दूसरी तरफ जो छात्र चयनित हो गए है वे नियुक्ति पत्र दिए जाने की मांग कर रहे है अब सरकार का क्या कदम होता है बो शीघ्र ही किस नतीजे पर पहुंचती है उसकी सूचना आपको हमारे पेज पर मिल जायेगी
इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे पेज को देखते रहे तथा हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे धन्यवाद ।।
Join out telegram- click here