MP Patwari Bharti 2023 Notice || MP PATWARI VACANCY NEWS || Mp Patwari Scame || मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा न्यूज नोटिस ||
मध्यप्रदेश में ग्रुप 02 सब ग्रुप 04 के अंतर्गत दिनांक 30/06/2023 को आयोजित की गई परीक्षा में विवाद थमते नजर नहीं आ रहे है Mp Patwari Bharti 2023 में एक नवीन नोटिस जारी किया गया है। पटवारी फर्जीवाड़ा के आरोपों को झेल रही मध्यप्रदेश पटवारी की परीक्षा में अब शिकायतकर्ताओं को नोटिस जारी किया गया है। जिसमे उन्हें सबूत के साथ उपस्थित होने को कहा गया है।
कहां उपस्थित होना है : Mp Patwari Bharti 2023
जांच कार्यालय ग्रुप 02 सब ग्रुप 04 के लिए आर, आर, एन, एम, यू द्वितीय तल वाल्मी परिसर, कलियासोत डैम के पास, भोपाल मध्यप्रदेश। यहां पर सभी शिकायतकर्ताओं को अपने अपने सबूत के साथ उपस्थित होना है। Mp Esb ने जारी लिए गए नोटिस में संबंधित शियतकर्ताओ को सूचित किया है की जबलपुर तथा शहडोल संभाग के निम्नलिखित जिलों के शिकायतकर्ता अपनी साक्ष्य देने के लिए जारी की गई तिथियों के अनुसार सुबह 10.30 बजे से दोपहर के 1.00 बजे के बीच जांच कार्यालय में उपस्थित रहे।
- जबलपुर
- कटनी
- मंडला
- डिंडोरी
- शिवनी
- बालाघाट
इन जिलों के शिकायतकर्ता दिनांक 12 सितंबर 2023 को मंगलवार को स्थान = जांच कार्यालय ग्रुप 02 सब ग्रुप 04 एवम पटवारी भर्ती परीक्षा जांच कैंप सर्किट हाउस नंबर 01 जबलपुर में जबलपुर में उपस्थित हों।
- शहडोल
- अनूपपुर
- उमरिया
इन जिलों के शिकायतकर्ता दिनांक 14 सितंबर 2023 गुरुवार को जांच कार्यालय ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 एवम पटवारी भर्ती परीक्षा जांच कैंप सर्किट हाउस शहडोल में उपस्थित होना है।
आवश्यक सूचना का= शिकायतकर्ता अपने साथ अपना परिचय पत्र तथा समस्त दस्तावेज तथा आईडी प्रूफ के साथ सबूत के साथ उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।
पटवारी भर्ती परीक्षा स्कैम – 2023
जून 2023 में आयोजित हुई मध्यप्रदेश ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 की परीक्षा का रिजल्ट आने के साथ ही यह विवाद खड़ा हो गया की टॉप 10 में से 07 परीक्षार्थी ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज से आते थे तथा सभी के नंबर 180 से अधिक थे जबकि स्टूडेंट्स का कहना था की पेपर का लेवल बहुत ज्यादा कठिन था फिर भी किसी विशेष कॉलेज के छात्रों का पूरे में से पूरे अंक ला पाना कैसे संभव हो सकता है। यही से ये परीक्षा विवादो के घेरे में आती चली गई उसके बाद टॉपर्स के इंटरव्यू लेने वाले न्यूज चैनल ने जब उनसे बेसिक सवाल जवाब किए तो टॉपर ने उसके उत्तर भी नही दे पाई।
फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र –
अभी टॉपर विवाद खत्म ही नही हुआ था की विकलांग को लेकर विवाद शुरू हो गया जौरा से आने वाले अभ्यर्थी के एक ही परिवार त्यागी के 07 लोग पटवारी में सिलेक्ट हुए उनका प्रमाण पत्र कान से न सुनाई देना था जो उन्होंने ग्वालियर से बनवाया था परंतु ये सब के सब इससे पहले की परीक्षाओं जैसे जेल पुलिस, वनरक्षक आबकारी कांस्टेबल की परीक्षाओं में ये सभी स्वस्थ थे न उन्हे कान में कोई दिक्कत थी लेकिन पटवारी की परीक्षा में इन्हे अचानक सुनने में दिक्कत होने लगी। इन्ही सब की वजह से ये परीक्षा ने एक और नया विवाद खड़ा कर दिया है।
क्या होगी पटवारी परीक्षा निरस्त –
Mp Patwari Bharti पटवारी परीक्षा सरकार की गले की हड्डी बन गई है क्युकी अगर परीक्षा निरस्त की जाती है तो चयनित अभ्यर्थी मोर्चा खोल देंगे और अगर निरस्त नही की जाती है तो को चयनित नही हो सके बो अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे इसलिए सरकार ने अभी इसको ठंडे बस्ते में डाल दिया है सरकार चुनाव के बाद फैसला लेने की उम्मीद है की वह चुनाव के बाद अपना कुछ परिपक्व कदम उठाएगी जिससे उसे वोट बैंक में समझौता ना करना पड़े।
इसी प्रकार की न्यूज जानकारी जॉब वेकेंसी के लिए हमारे पेज को विजिट करते रहे – Click Here
Join our telegram group – Click Here
Join our WhatsApp Group – Click Here
Patwari ke related articles read kre….