MP PAMD Department vacancy 2023- मध्यप्रदेश लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है । इस भर्ती के लिए युवाओं का चयन मैनेजर, ऑफ़िस असिस्टेंट , अकाउंट असिस्टेंट और ड्राइवर के पद पर चयन करने के लिए अफ़िशल नोटिफ़िकेशन जारी किया गया है। कुल पदों की संख्या 6 है जिसपर आप अप्लाई कर सकते है।MP PAMD Department vacancy 2023 के लिए ऑफ़्लाइन आवेदन किए जाएगे जो 08 सितंबर 2023 से शुरू हो चुके है जो 30 सितंबर 2023 को शाम 5 बजे तक कर सकते है।
कैसे करना है आवेदन?
आवेदन ऑफ़्लाइन mode में होगा आवेदन 8 सितंबर 2023 से शुरू हो चुके है जो लोग आवेदन करना चाहते है वे लोग विभाग के ईमेल id के ज़रिए या पोस्टऑफ़िस के ज़रिए अपने डॉक्युमेंट विभाग को 30 सितंबर तक भेज सकते है।
MP PAMD Department vacancy 2023 Datails-
मध्यप्रदेश लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (PAMD) में मैनेजर, ऑफ़िस असिस्टेंट , अकाउंट असिस्टेंट और ड्राइवर के पद के लिए संविदा भर्ती निकाली गई है नीचे आपको पद की जानकारी दी गई है।
MP PAMD Department vacancy 2023 important date:
आवेदन भेजने की प्रारंभिक तिथि – 08/09/2023
आवेदन भेजने की अंतिम तिथि – 30/09/2023
MP PAMD Department vacancy 2023 fees:
Gen/ews – कोई शुल्क नही
OBC। – कोई शुल्क नही
SC/st – कोई शुल्क नही
MP PAMD Department vacancy 2023 कैसे apply करना है।
आवेदक को निर्धारित प्रारूप में अपने दस्तावेज को विभाग की ईमेल I’d पर भेजना है विभाग की ईमेल id है pamd@MP.gov.in पर भेजना है और यदि आप पोस्ट ऑफ़िस के ज़रिए भी अपने दस्तावेज को विभाग के पास भेज सकते है भेजने के लिए आप पोस्ट ऑफ़िस का सहारा ले सकते है या स्पीड पोस्ट के ज़रिए भी आप अपने दस्तावेज को भेज सकते है विभाग का पता है – madhya pradesh public assets Mangment department, 4th floor , 45 A Area Hills Bhopal pin code- 462011 पर अपने आवेदन को भेज सकते है। याद रहे अंतिम तारीख़ 30 सितम्बर 2023 के शाम के 5 बजे तक ही है।
किस पोस्ट के लिए क्या दस्तावेज लगेंगे?
Assistant manger के लिए आपके पास B.E./B.tech होना चाहिए।
account assistant के लिए आपके पास graduation होनी चाहिए।
Driver के लिए आपके पास 10 th and drivere license होना अनिवार्य है।
office assistant के लिए आपके पास 10th होना ही काफ़ी है।
official web site -click here
official PDF-click here
official form- click here
इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे पेज पर visit करे हमारी लिंक है- click here
our telegram link –click here
our Whatspp link-click here