राजस्व विभाग ने रविवार को MP के 53 वे ज़िले के रूप में रीवा के mauganj मऊगंज बनाने के सरकारी आदेश दे दिए है। MP का नया ज़िला मऊगंज mauganj हनुमान और नईगढ़ी तहसील को मिलकर बनाया गया है इसके साथ सरकार ने मऊगंज mauganj में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति कर दी गई है।मऊगंज mauganj के पहले कलेक्टर होगे अजय श्रीवास्तव और एस॰पी॰ होगे बीरेन्द्र जैन mauganj में अन्य जो अधिकारी होगे उनकी नियोक्ति इसी सप्ताह होगी।
मध्यप्रदेश के cm शिवराज सिंह चौहान ने 4 मार्च को mauganj को ज़िला बनाने की घोषणा की थी एवं 15 अगस्त को वह राष्ट्रीय ध्वज फेरने की घोषणा की थी । MP के 53 नए ज़िले mauganj के लिए शुक्रवार को कैबिनेट में कलेक्टर , अपर कलेक्टेर सहित लगभग 96 पद बनाने की सहमति दी गई थी। देखने में आया है की cm शिवराज सिंह चौहान पिछले माह नागदा Nagda को भी ज़िला बनाने की घोषणा कर चुके है।
-
कौन होगे नए कलेक्टर
mauganj के लिए सबसे पहले आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजना की प्रमुख सोनिया मीना को mauganj की पहली कलेक्टेर नियुक्त किया था पर लगभग 6 घण्टे बाद आदेश को बदलते हुए आदिवासी विकास विभाग के अपर आयुक्त एवं MP अनुसूचित जाति-जनजाति वित्त एवं विकास निगम के प्रबंधक अजय श्रीवास्तव को mauganj का कलेक्टेर बनाया गया है ।इसके पीछे की मुख्य वजह आगामी विधानसभा चुनाव को मना जा रहा है।
-
मऊगंज mauganj ज़िला बनाने से किसको लाभ होगा?
मऊगंज mauganj रीवा से 70 km दूर है जो ज़िला मुख्यालय की दूरी काफ़ी हो जाती है जिसके कारण लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मऊगंज mauganj ज़िले के रूप में स्थापित हो जाने से अब ज़िला के पूरे काम mauganj में ही हो जाएँगे और लोगों को रीवा नही जाना पड़ेगा।
-
रीवा ज़िले की राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
रीवा ज़िले की राजनीति का ध्रुवीकरण हो जाएगा जिसका सबसे ज़्यादा फ़ायदा विधानसभा अध्यक्ष गीरिश गोतम को मिलेगा ज़िले में दो विधानसभा है देवताल और मऊगंज mauganj दोनो पर ही भाजपा का क़ब्ज़ा है।
-
शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में कौन कौन से ज़िलों को निर्माण हो चुका है?
1. अनुपुर , अशोकनगर, और बुरहानपुर का निर्माण 2003 में हुआ इसके बाद MP में 48 ज़िले हो गए।
2. आलीराजपुर, एवं सिंगरोली का निर्माण हुआ इस तरह 50 जिले हो गए।
3.शाजापुर से अलग कर के आगरमालवा का निर्माण किया गया इस तरह 51 ज़िले हो गए।
4.टीकमगढ़ से अलग कर के निवाडी को ज़िला बनाया गया इस तरह 52 ज़िले हो गए।
5.मऊगंज mauganj को रीवा से अलग कर दिया गया अब ज़िलों की संख्या 53 हो गई है।
6. उज्जैन को अलग करके एक नए ज़िले नागदा Nagda को भी बनाने की घोषणा की गई है इस प्रकार MP में 54 ज़िले हो जाएँगे।
- our telegram link-click here
- इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे पेज पर visit करे हमारी link है-
-
Daily news mp.com
1 thought on “15 अगस्त को अस्तित्व में आ जाएगा MP का 53 वाँ ज़िला मऊगंज mauganj।”