मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्थित केंद्रीय विद्यालय Kv में सीधी भर्ती के तौर पर बिना किसी एग्जाम के इंटरव्यू के आधार पर भर्ती की जा रही है15 अगस्त को अस्तित्व में आ जाएगा MP का 53 वाँ ज़िला मऊगंज mauganj। Ji
इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को बिना किसी रजिस्ट्रेशन के सीधे बस एक फॉर्म भरकर ऑफलाइन जमा करना होगा इंटरव्यू के पहले फिर आप इंटरव्यू में बैठ सकते हैं। ग्वालियर के केंद्रीय विद्यालय में विभिन्न पदों के लिए जिसमे शामिल है टीचर शिक्षक, कंप्यूटर ऑपरेटर, एजुकेशन काउंसलर आदि पदों के लिए भर्ती निकाली गई है जिसमे शामिल होने के लिए आपकी पास निम्न योग्यता होनी चाहिए।
Kv Gwalior Vacancy 2023 – Apply
आवेदन करने के लिए ऑनलाइन जाने की आवश्यकता नही है हम आपको जो फॉर्म भरना है बो मुफ्त उपलब्ध करवा देंगे इसके साथ ही आप उसको भरकर इंटरव्यू के समय 08 सितंबर को वही इंटरव्यू के पहले जमा करके इंटरव्यू में शामिल हो सकते है। इसके लिए अलग से किसी भी प्रकार का ऑनलाइन फॉर्म भरने की आवश्यकता नही है तथा उम्मीदवार को फॉर्म जमा करते ही इंटरव्यू के लिए योग्य समझा जायेगा
Kv Gwalior Interview Date 2023 –
साक्षात्कार की तिथि 08 सितंबर 2023 रखी गई है इसमें सीधा फॉर्म जमा करो और साक्षात्कार दो की नीति पर एग्जाम करवाया जा रहा है।
साक्षात्कार का समय और स्थान –
Kv Gwalior Vacancy का साक्षात्कार वॉक इन इंटरव्यू ग्वालियर में ही आयोजित होगा
समय = सुबह 09 बजे से
दिनांक = 08/09/2023
स्थान = केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 04, वायुसेना स्थल, ग्वालियर मध्यप्रदेश।
समय के 1 घंटे पहले पहुंच कर अपना आवेदन जमा करके आई इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
आवेदन शुल्क –
आवेदन शुल्क शून्य रखा गया है आपको कैसी भी प्रकार से कोई आवेदन शुल्क जमा नही करना है हम हमारे dailynewsmp के पाठको के लिए फॉर्म फ्री में उपलब्ध करवाएंगे जिसका प्रिंट आउट निकाल कर आप उसे भर के जमा कर कर इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे।
आयु सीमा –
Kv teacher and other staff bharti में अभ्यर्थी की आयु 18 से 50 वर्ष के लिए मान्य की गई है।
Kb Gwalior Vacancy 2023 – योग्यता
Kv ग्वालियर में आयोजित होने वाली भर्ती के लिए अलग अलग पद के लिए अलग अलग योग्यता का निर्धारण किया गया है आइए जानते है पद के अनुसार आपके पास कौनसी योग्यता होना आवश्यक है।
PGT Teacher – Mp Kv Bharti 2023
- संबंधित विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन में 50 % अंक होना आवश्यक है
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से pg की डिग्री की हो
- बीएड किया हो
TGT Teacher – Mp Kvs Bharti 2023
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से संबंधित विषय में 50% अंको के साथ स्नातक अर्थात ग्रेजुशन की डिग्री हासिल की हो।
- बीएड परीक्षा उत्तीर्ण हो या CTET की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
बाल वाटिका शिक्षक – Mp Kvs Bharti 2023
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की कक्षा 50 % अंको के साथ उत्तीर्ण की हो।
- नर्सरी शिक्षा का डिप्लोमा तथा नर्सरी शिक्षा का बेसिक ज्ञान आवश्यक है।
कंप्यूटर ऑपरेटर या अनुदेशक – Mp Kv Bharti 2023
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की कक्षा 50% अंको से पास की हो
- ग्रेजुएशन में एक विषय कंप्यूटर साइंस रहा हो अथवा बीएससी कंप्यूटर, Mca, बीटेक कंप्यूटर साइंस, Bca, या पीजीडीसीए या डीसीए का एक वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा रहा हो।
- कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना आवश्यक है।
एजुकेशन काइंसलर – Mp Kv bharti 2023
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान विषय में ग्रेजुशन लिए हो। या मनोविज्ञान में डिप्लोमा किया हो।
- मनोविज्ञान का अनुभव हो।
Mp Kvs Bharti offline form डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे – MP KV School 09_23 (1)
इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए हमारे पेज को विजिट करते रहे click here
Join our WhatsApp Group – Click Here
Join our telegram Group – Click here
1 thought on “ग्वालियर केंद्रीय विद्यालय में इंटरव्यू से सीधी भर्ती : MP KV Teacher Bharti 2023”