राजगढ़ ज़िले के ब्यावरा के CM rise school के बच्चों को गायत्री मंत्र बोलने पर रोक लगा दी जिसके बाद पूरे प्रदेश में मामला गर्म गया है।
-
क्या है मामला?
मध्यप्रदेश के CM rise school में जब छात्र गायत्री मंत्र गा रहे थे तब प्रिन्सिपल साहब दुष्यंत सिंह राणा ने उन बच्चों को डाँटा और बोले की किसने तुम लोगों को गायत्री मंत्र बोलने को बोला है जब प्रिन्सिपल साहब बच्चों को डाँट रहे थे तो किसी ने उनकी video बना ली और वह video सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जब प्रिन्सिपल साहब बच्चों को डाँट रहे थे तो उनके ही CM Rise school के एक शिक्षक ने उनकी विडीओ बना ली जब video को प्रिन्सिपल साहब ने डिलीट करने को बोला तो शिक्षक ने video डिलीट करने से मना कर दिया और विडीओ सोशल मीडिया पर post कर दी वही बच्चों का कहना है कि वे रोज़ की तरह गायत्री मंत्र गा रहे थे।
-
प्रभारी ज़िला शिक्षा अधिकारी बोले जाँच के बाद करेंगे कार्यवाही।
जब CM rise school के प्रिन्सिपल से पूछा गया कि उनका इस पर क्या कहना है तो प्रिन्सिपल साहब बोले मंत्र पर रोक की ऊपर से आदेश है। वही ज़िला शिक्षा अधिकारी से इस मामले में पूछा गया तो वे बोले की ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जाँच के आदेश दे दिए गए है यदि CM rise school के प्रिन्सिपल दोषी पाए गए तो उन पर कार्यवाही होगी।
-
जिस शिक्षक ने विडीओ बनाई उसको CM rise के प्रिन्सिपल ने जमकर फटकार लगाई।
रोज़ की तरह CM rise के school की प्रार्थना चल रही थी बच्चे गायत्री मंत्र बोल रहे थे। उसी समय CM rise की एक शिक्षिका माजिदा सिद्दीक़ी नाम की मैडम आ कर प्रिन्सिपल साहब के कान में कुछ बोला फिर प्रिन्सिपल दुष्यंत सिंह राणा ने बच्चों को गायत्री मंत्र बोलने से मना किया एक शिक्षक ने उनकी विडीओ भी बना ली जिसको डिलीट करने के लिए प्रिन्सिपल साहब ने बोला तो शिक्षक ने विडीओ डिलीट करने से इंकार कर दिया तों प्रिन्सिपल साहब ने शिक्षक को फटकार लग दी।
-
CM rise school के प्रिन्सिपल बोले हम कर रहे है सरकार के नियमो का पालन।
-
जब CM rise school के शिक्षक से पूछा अपने गायत्री मंत्र पर रोक क्यों लगा दी तो वे बोले यह करने का ऊपर से आदेश है। मंगलवार तक गायत्री मंत्र चल सकता था क्यों कि पहले बहुत मंत्र बोले जाते थे पर अब ऊपर से निर्देश है कि अब CM rise school में मंत्रो का उच्चारित नही होगे। सरकार के निर्देश है कि हम किसी धरम विशेष को बढ़ावा नही दे सकते है। CM rise school में केवल राष्ट्रगीत, और राष्ट्रीय गान गाया जा सकता है।
-
-
CM rise के प्रिन्सिपल बोले शिक्षक उकसते है बच्चों को गायत्री मंत्र के लिए।
प्रिन्सिपल दुष्यंत सिंह राणा का कहना है कि कुछ शिक्षक गायत्री परिवार से जुड़े है वे शिक्षक बच्चों को गायत्री मंत्र के लिए उकसते है।मैंने उन लोगों को कहा कि यह आपका निजी मामला है आप CM rise जैसी संस्था में आप किसी धर्म विशेष को बढ़ावा नही दे सकते है। जिसको वह लोग मनने को तैयार नही है और मेरा विरोध करते है।
जब बच्चों से पूछा गया कि आप क्या चाहते हो तो बच्चे बोले हम गायत्री मंत्र चाहते है पर मैडम करवाती है क्लास में नवाज़ बता दे की CM rise school में 192 बच्चे है जिनमे से 2 बच्चे मुस्लिम है।
-
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने दिया SDM को ज्ञापन।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस विषय के लिए व्यावार SDM को ज्ञापन दिया और CM rise के उन शिक्षकों पर कार्यवाही करने की माँग की जिन शिक्षकों ने गायत्री मंत्र पर रोक लगाई है। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के नेताओ ने कहा की CM rise school में गायत्री मन्त्र का पाठ चल रहा था किसी धर्म विशेष की शिक्षिका के कहने पर प्रिन्सिपल साहब ने उसको रुकवा दिया। जो कही ना कही हिंदू धर्म की संस्कृती का अपमान है।
Our telegram link-click here
इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर क्लिक करे