आज हम आपको तीन ऐसे ऑटो रिक्शा के बारे में बताने जा रहे है जिनका माइलेज इतना ज्यादा है की आप सोचेंगे ऐसा कैसे हो सकता है इस बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल के दामों के बीच में देश की लगभग हर बड़ी ऑटो कंपनी ने अपने cng auto को मार्केट में उतार दिया है जिससे चालक तथा सवारी दोनो को राहत की सांस मिलेगी तथा अब Cng auto मालिक को भी बड़ा फायदा होगा। आज हम इन्ही के बारे में आपको बताएंगे इनकी ऑनरोड कीमत आदि की जानकारी आपको आज दी जाएगी।
Bajaj RE compact 4s Cng BS6 Price –
बजाज कॉम्पैक्ट RE इस लिस्ट में पहले नंबर पर आने वाला Cng auto है इसका माइलेज सबसे अच्छा है तथा इसकी बॉडी मजबूत है Cng का इंजन दमदार है यह ऑटो लोगो की जरूरतें पूरा करने में सक्षम है आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से
- टायर की संख्या – 03
- इंजन की क्षमता – 236.7 cc
- माइलेज – 45 to 50
- पावर – 10 Hp
- ऑटो की वजन ढोने की क्षमता- 672 kg
- Cng tank क्षमता – 8 liter
- Price – exshoroom – 290000 से शुरू
- Price – onroad top modal – 410000
- Varient – Cng . Petrol . Diesel ⛽
- बजाज कॉम्पैक्ट re वारंटी – 100000 km
- चेसिस टाइप – केबिन के साथ चेसिस
इंडिया की सबसे पॉपुलर ऑटो रिक्शा जिसमे दिया गया है एक पॉवरफुल इंजन शानदार पिकअप तथा cng पेट्रोल डीजल तीन वेरिएंट में उपलब्ध है
Bajaj RE Cng official website – click here
Tvs king deluxe Price –
देश की अग्रणी टू व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी Tvs ने three व्हीलर वाहन में अपनी धमाकेदार एंट्री से सबको चौंका दिया है टीवीएस ने अपने थ्री व्हीलर में तीन प्रकार के इंजन के साथ बाजार में उतारा है जिसने शामिल है Lpg Cng petrol आइए इसके बारे में विस्तृत जानकारी लेते हैं।
- टायर की संख्या – 03
- इंजन की क्षमता – 199.29 cc
- माइलेज – 35 to 40 kml
- पावर – 09 Hp
- ऑटो का वजन उठाने की क्षमता – 612 kg
- Cng tank क्षमता – 20.8
- Price exshoroom – 265000 rupe
- Price onroad topmodal – 373000 rupe
- इंजन का प्रकार – Cng . Petrol . Lpg etc
- टीवीएस डीलक्स वारंटी – 100000 km
- चेसिस टाइप – केबिन के साथ चेसिस
Tvs apex Cng official website – click here
इंडिया की पॉपुलर वाहन निर्माता कम्पनी टीवीएस ने cng ऑटो आम जनता की सुविधा आने जाने आवाजाही को आसान बनाने तथा लोगो को जीविका उपार्जन में मददगार साबित होने के लिए इसका निर्माण किया है इसके साथ ही सवारी के साथ समान ढोने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है सवारी क्षमता ०३ लोगो के लिए पर्याप्त व्यवस्था होती है तथा एक ड्राइवर के साथ कुल 04 लोगो की बैठने की व्यवस्था होती है।
Mahindra alfa Price –
देश बड़ी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पीपल कैरियर सेगमेंट में अपना दमदार Cng वाहन लॉन्च किया है इसमें गांव देहात ऊबड़ खाबड़ रास्ते में इसकी परफॉर्मेंस लाजवाब है इसका मॉडल मिनी कैरियर व्हीकल पर आधारित है यह न केवल सामान ढोने के लिए बल्कि सवारी गाड़ी के रूप में भी शानदार है इसमें मिलता है आपको म्यूजिक सिस्टम बिग स्पीकर के साथ शानदार सवारी करने का मजा तो लाइए आज ही इसको और कीजिए अपनी जरूरतों को पूरा। आइए इसके बारे में और जानते हैं –
- टायर संख्या – 03
- इंजन क्षमता – 597 cc
- माइलेज – 28 to 32
- पावर – 9 Hp
- ऑटो की वजन उठाने की क्षमता – 835 (सेगमेंट में सर्वाधिक)
- Cng tank क्षमता – 8 to 10 Kg
- Price exshowroom – 310000
- Price onroad top modal – 375000
- इंजन का प्रकार – केवल डीजल में मौजूद
- महिंद्रा डीलक्स वारंटी – 100000km
- चेसिस का प्रकार – केबिन के साथ जुड़ा हुआ
महिंद्रा अल्फा सेगमेंट में सबसे अधिक वजन उठाकर ले जा सकता है इसका मजबूत संपेंसन इसी पर आधारित है यह केवल डीजल में आता है ये ऑटो डीजल में आने के बाद भी माइलेज में Cng को टक्कर देने की क्षमता रखता है तथा इसका उपयोग गांव देहात वाले एरिया में किया जाता है
Mahindra alfa office website – click here
ये तीनों ऑटो अपने में सर्वाधिक है तथा महंगाई के इस दौर में इनका माइलेज जेब को राहत पहुंचाता है इनमे से आप अपनी सुविधा अनुसार इनका चयन कर सकते है। धन्यवाद
इनसे संबंधित किसी भी प्रश्न आपके सुझाव तथा इनके बारे में किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।
FAQ :-
- What is the mileage per Kg of Cng auto ?
Answer :- 45 to 50 km per Kg
2. What is the fuel capacity of Cng auto ?
Answer :- 8 to 10 Kg per tank
3. Cng bajaj auto rickshaw price list?
Answer :- plzz read our article
Join our telegram link – click here
इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए हमारे पेज को फॉलो करें – click here
हमारे व्हाटसप ग्रुप से जुड़े – click here
