CG Police constable Vacancy 2023 छत्तीसगढ़ पुलिस में आई आरक्षक के 5967 पदों पर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन आए है जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते है वे अंतिम दिनांक से पहले आवेदन कर सकते है ।
CG Police constable Vacancy 2023 के लिए आवेदन करने की शुरुआती दिनांक 20 October 2023 शुक्रवार प्रातः 10 बजे से अंतिम दिनांक 30 nov 2023 गुरुवार रात 11:59 बजे तक है । जो भी अभ्यर्थी इस नोकरी को करने के लिए इकछुक है वे अंतिम दिनांक से पहले आवेदन कर सकते है।
CG Police constable Vacancy 2023 over view-
विभाग का नाम – छत्तीसगढ़ पुलिस
पद का नाम – आरक्षक constable
अफ़िशल वेबसाइट – https://cgpolice.gov.in
CG Police constable Vacancy 2023 2023 कुल पद
पद का नाम – आरक्षक पुलिस
कुल पद – 5967
CG Police constable Vacancy 2023 qualifications
आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए ।
आवेदक ने 10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10वी कक्षा या हायर सेकेंडरी या समकक्ष परीक्षा छत्तीसगढ़ / मध्य प्रदेश राज्य स्थित विधालय / महा विधालय से पास की हो ।
केवल जनजाति के उम्मीदवार 8 वी पास भी पास होगे ।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सल पीड़ित परिवार अथवा राहत शिविरों में निवासरत परिवार से समन्धित सभी श्रेणी के अभ्यर्थी जो 5 वी तक भी पात्र होगे ।
आरक्षक (चालक ) के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी के पास चालक का लाइसेन्स होना चाहिए । और जो भी अन्य trand से समन्धित हो वह उन सब में कुशल होना चाहिए ।
CG Police constable Vacancy 2023 में कितनी सैलरी मिलेगी।
CG Police constable Vacancy 2023 में चयनित अभ्यर्थी को 19500 प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी ।
CG Police constable Vacancy 2023 important
आवेदन भरने की शुरुआती दिनांक – 20/10/2023
आवेदन करने की अंतिम दिनांक – 30/11/2023
CG Police constable Vacancy 2023 online form fees-
सामान्य वर्ग के लिए – 200/-
OBC वर्ग के लिए – 200/-
Sc वर्ग के लिए – 125/-
ST वर्ग के लिए – 125/-
CG Police constable Vacancy 2023 physical क्या रहेगा ।
सामान्य जाति , OBC , SC के लिए ऊँचाई -168 cm , सीना – 81-86
सामान्य जाति , OBC , SC की महिला के लिए ऊँचाई – 158 cm
ST वर्ग के पुरुष के लिए ऊँचाई – 158 cm , सीना – 76-81
ST वर्ग की महिलाओं के लिए ऊँचाई – 158 cm
CG Police constable Vacancy 2023 selection process क्या रहेगी ।
चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणो में पूरी की जाएगी । आरक्षक GD के लिए अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज़ो की जाँच , शारीरिक परीक्षण , शारीरिक दक्षता की जाँच ( लम्बी कूद , ऊँची कूद , गोला फ़ेक , 100 मीटर दोड एवं 800 मीटर दौड़ ) इसके लिए 100 अंक मिलेंगे एवं इसके बाद लिखित परीक्षा होगी जिसमें ( सामान्य ज्ञान , मानसिक क्षमता , विश्लेण क्षमता , तथा अंक गणना ) 100 अंक का होगा ।
अफ़िशल नोटिफ़िकेशन – click here
इसी तरह की सरकारी एवं प्राइवेट नोकरी की जानकारी के लिए हमारे पेज को विज़िट करें हमारी लिंक है – क्लिक here
our telegram link – click here
our Whatspp link – click here