Site icon DailyNewsMp

CG High court vacancy 2023:छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में निकली भर्ती।

CG High court vacancy 2023:छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में असिस्टेंट ग्रेड 3 के पद पर भर्ती निकली है । छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के ज़रिए असिस्टेंट ग्रेड 3 के 143 पद पर अफ़िशल नोटिफ़िकेशन जारी किया है जो भी अभ्यर्थी इस नोकरी के लिए योग्य हो वह आवेदन कर सकते है।

CG High court vacancy 2023:छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में असिस्टेंट ग्रेड 3 के पद पर भर्ती निकली है । छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के ज़रिए असिस्टेंट ग्रेड 3 के 143 पद पर अफ़िशल नोटिफ़िकेशन जारी किया है जिसके आवेदन करने की शुरुआती दिनांक 05 October 2023 से शुरू है और इसकी अंतिम दिनांक ऑनलाइन online फ़ोर्म की दिनांक 31 October 2023 है ।जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते है वे अंतिम दिनांक से पहले आवेदन कर सकते है ।

CG High court vacancy 2023 over view :

विभाग का नाम – छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट

पद का नाम – असिस्टेंट ग्रेड -3

आवेदन का प्रकार – ऑनलाइन online

अफ़िशल वेब साइट – https://highcourt.cg.gov.in/

CG High court vacancy 2023 कुल कितने पद है ।

कुल पद – 143

UR – 72, obc – 20, Sc – 23 , St – 28 के पद है ।

CG High court vacancy 2023 फ़ॉर्म भरने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ।

अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से ग्रैजूएशन होना चाहिए ।

अभ्यर्थी के पास एक साल का कम्प्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए ।

CG High court vacancy 2023 में age कितनी होनी चाहिए ।

CG High court के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 साल से 30 साल होनी चाहिए यदि अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ का निवासी है तो आयु 40 साल भी हो सकती है । अभ्यर्थी की आयु की गिनती 1 जनवरी 2023 से की जाएगी । आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में शासन के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी ।

उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु सीमा – 21 साल

उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु सीमा – 30 साल

CG High court vacancy 2023 important date –

अधिसूचना जारी होने की दिनांक – 04/10/2023

ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआती दिनांक – 05/10/2023

ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम दिनांक – 31/10/2023

आवेदन फ़ीस जमा करने की अंतिम दिनांक – 31/10/2023

CG High court vacancy 2023 online form fees कितनी लगेगी ।

CG high court के लिए फ़ीस निम्न लगेगी ।

सामान्य वर्ग के लिए – शून्य रुपए ।

OBC वर्ग के लिए – शून्य रुपए ।

SC वर्ग के लिए – शून्य रुपए ।

ST वर्ग के लिए – शून्य रुपए ।

किसी भी वर्ग के लिए कोई शुल्क नही लगेगी ।

इस नोकरी से समन्धित अधिक जानकारी के लिए अफ़िशल नोटिफ़िकेशन को देखे ।

CG High court vacancy 2023 में ऑनलाइन फ़ॉर्म में क्या क्या डॉक्युमेंट्स लगेंगे ।

पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो

हस्ताक्षर

ईमेल id

मोबाइल no.

I’d प्रूफ़

10 वी अंकसूची

जाति प्रणाम पत्र

अन्य ज़रूरी प्रणाम पत्र ।

CG high court में selection prosesing क्या रहेगी ।

अफ़िशल नोटिफ़िकेशन –adv_ag3_04102023

इस तरह की सरकारी एवं प्राइवेट नोकरी की जानकारी के लिए हमारे पेज पर विज़िट करे हमारी लिंक है – click here

our telegram link – click here

our Whatspp group – click here

 

Exit mobile version