इंदौर-
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने विगत कार्यक्रम में लेपटॉप आवंटन के साथ यह घोषणा करते हुए कहा है कि ‘वह अब से अपने प्रदेश में 12 वीं में टाॅप करने वाली भांजियों के साथ भांजो को भी ई-स्कूटी देने का वादा किया है’।
क्या है योजना-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में हुए कार्यक्रम के भाषण के दौरान एक बार फिर छात्राओं को ई-स्कूटी देने की बात कही है, उन्होंने एक बार फिर कहा कि ”12वीं कक्षा में टॉप करने वाले भांजे-भांजियों को अब स्कूटी दी जाएगी। दरअसल कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आम जनता के साथ-साथ छात्रों से रूबरू हो रहे थे, इस दौरान ही उन्होंने अनेक योजनाओं के बारे में युवाओं को बताया। सीएम ने कहा कि ”12वीं मेंं 70 प्रतिशत लाने वाले बच्चों को हमने लैपटॉप देने का का वादा किया है, तो 12वीं कक्षा में अपने स्कूल टाॅप आने वाली बेटियों को हम स्कूटी दे रहे हैं, लेकिन यह ई-स्कूटी मिलने के बाद भांजे निराश ना हो, इसलिए हमने फैसला किया कि हम भांजियो के साथ साथ अब भांजे को भी यह स्कूटी देंगे, इसके लिए पात्रता की शर्त छात्रों की प्रतिशत के आधार पर होगी, यानी 12वींं के एग्जाम में पूरे स्कूल में जो बच्चा टाॅप करेगा, वह इसका अधिकारी होगा। तथा इसका निर्णय स्कूल भी तय करेंगे”।
ई-स्कूटी देने के पीछे का कारण-
शिवराज सरकार की इस घोषणा को स्कूल शिक्षा विभाग ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा किया है, ”स्कूल शिक्षा विभाग ने भांजियों के साथ भांजों को स्कूटी देने वाले प्लान को अमलीजामा पहनानेे की शुरूआत कर दी है। सीएम शिवराज ने इस योजना का नाम ‘बालिका स्कूटी योजना’ का नाम दिया है और कहा है कि उनका मकसद है इससे उन बच्चियों को फायदा मिलेगा जिनका शिक्षण संस्थान जहां वे शिक्षा लेने जाती हैं वहां पंहुचने में आसानी होगी तथा बालिकाओं की शिक्षा को इससे बढ़ावा मिलेगा साथ यह ई-स्कूटी होने की वजह से उन्हें पेट्रोल भरवाने की आवश्यकता नहीं होगी जिससे उन्हें अनावश्यक खर्चे से राहत मिलेगी तथा वे चिंता से विमुक्त होकर पड़ाई कर सकेंगी।
सीएम ने यह भी कहा कि हम लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बालिकाओं की पड़ाई का पूरा खर्चा उठा रहे हैं तो वहीं मेधावी छात्र 70 प्रतिशत लेकर आते हैंं तो उन्हें लैपटॉप देने की योजना पहले से चली आ रही है तथा हमने सीएम राईस स्कूल का प्लान मध्यप्रदेश में विकसित किया है अब किसी भी छात्र की शिक्षा उसकी गरीबी या आर्थिक हालत की वजह सेे उसे रूकना नहीं पडेगा सरकार की कोशिस है कि वच्चो को स्कूल में अच्छा माहोल प्रदान किया जा सके।
कितनी स्कूटी देनी पडेगी-
मध्यप्रदेश में 9000 से अधिक ई-स्कूटी का वितरण शिवराज सरकार द्वारा किया जाएगा इसके लिए 14 जून 2023 को शिवराज कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी।