Bigg Boss ott में जिया शंकर ने bigg boss के घर में बेहद शर्मनाक हरकत कर दी, जिस से दर्शकों ने सोशल मीडिया पर सेम ऑन जिया शंकर मतलब जिया तुम शर्म करो ट्रैंड हो रहा है।
क्या हरकत की थी जिया ने?
हुआ ये था Bigg Boss में wild card एंट्री लेकर आए youtuber एल्विस यादव ने जब जिया शंकर से पीने का पानी माँगा तो जिया शंकर ने उनको पीने के लिए पानी दिया जब एल्विस यादव ने पानी पिया तो उसमें साबुन जैसा स्वाद आया हुआ ये था जब एल्विस ने जिया शंकर से पानी माँगा तो उन ने पानी में साबुन मिला दिया था ओर पानी को पीने को एल्विस यादव को दे दिया था इसके बाद एल्विस ने वह पानी पिया।
इस हरकत के बाद एल्विस ने क्या किया?
जिया शंकर की इस हरकत के बाद एल्विस यादव ने उनको यह बताया तो उन्होंने इस से साफ़ माना कर दिया ओर बोली शायद किसी ने बर्तन ठीक से नही धोया ओर उसमें साबुन लगा रहा गया होगा।
एल्विस ने जिया को वही पानी पीने को बोला फिर क्या हुआ?
जब एल्विस ने जिया से वही पानी पीने को बोला तो जिया ने पानी पीने से माना कर दिया, ओर बोली मैं किसी का झूठा पानी नही पीती।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ सेम ऑन जिया।
इस को देखने के बाद एल्विस के फ़ैन का ग़ुस्सा आसमान पर था ओर उन्होंने सोशल मीडिया पर सेम आन जिया यानी जिया तुम को शर्म आनी चाइए काफ़ी ट्रैंड हुआ।
अब कैसे बदला लेंगे एल्विस यादव?
Bigg Boss ott में waild card एंट्री लेने वाले एल्विस यादव एक youtuber है ओर वे अपने बेबाक़ अन्दाज़ की वजह से जाने जाते है । अब देखना होगा की वे जिया की इस हरकत के बाद कैसे जिया को सबक़ सिखाते हाई।
जिया की हरकत से घर की बाक़ी सदस्यों का रीऐक्शन क्या रहा?
जिया शंकर की इस हरकत के बाद घर में सदस्यों का मिला जुला रीऐक्शन देखने को मिला कोई जिया का साइड लेते हुए देखा तों कोई ने जिया का विरोध किया कुछ ने बोला की जिया को ये हरकत नही करनी चाहिए थी तो कोई बोला की हो सकता है बर्तन साफ़ नही धुले हो। इस में घर के सदस्य दो टीम में देखे।
कुछ भी हो पर अब आगे देखना होगा की एल्विस यादव जिया से कैसे बदला लेंगे इसके बाद से शो की TRP काफ़ी बड़ी है।