दसवीं पास युवाओं के लिए भारत सरकार के उपक्रम भारतीय रेल बोर्ड के द्वारा टेंडर निकाले जा रहे है जिसके आधार पर पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल (WCR) द्वारा निम्नलिखित 27 स्टेशन के लिए स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट भर्ती (bhopal railway stbt recruitment 2023) के अंतर्गत भर्ती की जायेगी। Bhopal Railway STBA recruitment 2023 के अंतर्गत NSG 4, NSG 5 और NSG 6 श्रेणी के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों पर युवाओं को नियुक्त किया जाएगा। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल द्वारा स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (STBA) की भर्ती के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। जिसके लिए कोई भी उम्मीदवार जिसने 10वीं की कक्षा उत्तीर्ण की हो वह आवेदक आवेदन कर सकता है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे STBA से संबंधित सारी जानकारी तथा महत्वपूर्ण तिथियां तो इन सभी जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पड़े।
Online Apply – Bhopal Railway STBA Recruitment 2023
पश्चिम मध्य रेल्वे भोपाल द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती के ऑनलाइन आवेदन शुरू दिनांक 05 सितंबर 2023 से प्रारंभ होंगे। 10वीं पास योग्य उम्मीदवार 05 सितंबर से पश्चिम मध्य रेलवे की ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।
Online Apply – Click Here
दी गई साइट को विजिट करे तथा सुनिश्चित करे की आप दी गई शर्तों और नियमों का पालन करते है। उसके बाद इसी साइट से आवेदक आवेदन डाउनलोड कर ले तथा उसे भर कर नीचे दिए हुए पते पर प्रेषित कर दे। याद रहे आवेदन को पोस्ट द्वारा नही भेजना है उसे खुद जाकर जमा करना है।
टेंडर खुलने की तिथि = 03 सितंबर 2023
03 सितंबर 2023 दोपहर 03.30 मिनिट पर टेंडर खुल जायेगा तथा जिस व्यक्ति ने जिस जिले के लिए आवेदन किया होगा उसमे उसका नाम बो पश्चिम मध्य रेलवे STBA की ऑफिशियल साइट पर देख सकता है।
Join our WhatsApp Group – Click Here
- आवेदन जमा करने का पता =
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल के कार्यालय में रखे बॉक्स में निश्चित समय अवधि के अंतराल में जमा करना है। आपके सभी दस्तावेज सीलबंद लिफाफे में होना चाहिए। दिए फॉर्म को पहले अच्छे से पड़ना है उसके बाद ही उसको जमा करना है।
Bhopal Railway STBA Recruitment 2023 – Bhopal-Railway-STBA-Recruitment-2023
यहां पर पूरे पीडीएफ की फाइल को लिंक कर दिया गया है आप उस पर क्लिक करके पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते है।
Application fees – Bhopal Railway STBA recruitment
पश्चिम मध्य रेल्वे भोपाल द्वारा निकाली गई stbt की भर्ती के लिए फीस 1180 रुपए रखी गई है यह फीस सभी वर्गो के लिए समान रहेगी चाहे वह जनरल वर्ग से हो या ओबीसी या एससी एसटी यह फीस सभी के लिए समान है। चूंकि यह एक टेंडर है जिसमे आवेदक को बयाना जमा करना होगा। जिसके बारे में उपर लिंक की गया नोटिफिकेशन में आप details में देख सकते है।
Age limit –
STBT एजेंट बनने के लिए अभ्यर्थी की कम से कम उम्र 18 वर्ष से उपर होना चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा का निर्धारण नही किया गया है। आवेदक जिस जिसके के लिए आवेदन कर रहा है बो उसी जिले जा निवासी होना चाहिए।
Join Our Telegram Group – Click Here
इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जॉब वेकेंसी रोजगार से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे
हमारी वेबसाइट को विजिट करने के लिए क्लिक करे