मध्यप्रदेश के भोपाल में एक कॉलेज में पढ़ने वाली Atithi shikashak के घर लगभग 20 लाख की चोरी हो गई।
बात है अयोध्या नगर की मीनल रेसीडेंसी में रहने वाली डॉक्टर बंदना गांधी ने पुलिस को बताया कि वे रायसेन के एक निजी कॉलेज में atithi shikashak है, उन्होंने बताता की उनके घर की सुबह घंटी बजती है। वह दरवाज़ा खोलती है तो दो महिलायें जिनकी उम्र लगभग 32-33 साल रही होगी। खड़ी थी तो atithi shikashak बंदना ने उनसे आने का कारण पूछा तो वे बोली उनको काम कि बहुत ज़रूरत हैं। और वे काम चाहती है, तो atithi shikashak बंदना ने पूछा किस तरह का काम करना चाहती हो आप तो वे बोली हम घर का सब तरह का काम जैसे झाड़ू पोछा, वर्तन , खाना आदि काम कर सकते है।
-
Atithi shikshak को थी कामवाली की तलाश।
atithi shikshak बंदना ने बताया कि उनको कभी दिनो से एक काम करने वाली की तलाश थी क्यों कि वो घर पर अकेले रहती थी और उनको atithi shikshak थी उनको पढ़ने रायसेन जाना पड़ता था। इसलिए उन्होंने उन दोनो महिलाओं को काम पर रखने की सोची। और शर्त रखी कि पहले में तुम लोगों से काम करवा कर देखूँगी फिर काम पर रखूँगी।
-
कामवाली ने कैसे दिया चोरी को अंजाम?
atithi shikshak वंदना ने उन महिलाओं को काम करने का बोला की तुम दोनो झाड़ू पोछा करो में आती हूँ यह बोलकर atithi shikshak बंदना घर के बाहर चली गई और कुछ देर बाद आई जब वो घर आई तो कामवाली दोनो महिलायें बोली मैडम हम लोग वोशरूम से आ रहे है बोल कर नीचे गई कुछ देर इंतज़ार करने के बाद वे नही आई तो atithi shikshak वंदना को शक हुआ तो उन्होंने घर आकर अपनी रूम की अलमारी खुली देखी तो होश उड़ गए उसमें से 20 लाख रुपए कि क़ीमत का सोना ग़ायब था।
-
घर के सीसीटीवी कैमरा से प्राप्त हुई एक तस्वीर।
Atithi shikshak बंदना के घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है जिसकी पड़ताल करने पर एक तस्वीर प्राप्त हुई है जिस से पुलिस उन महिलाओं की तलाश करेगी।
-
Atithi shikshak ने लिखवाई थाने में चोरी की रिपोर्ट।
-
Atithi shikshak बंदना ने अयोध्या नगर थाने में अज्ञात दो महिलाओं के ख़िलाफ़ चोरी का मामला दर्ज करवाया है । पुलिस ने मामला दर्ज करके अज्ञात महिलाओं की तलाश जारी कर दी है और आश्वासन दिया है की जल्द ही आरोपी महिला पुलिस की गिरफ़्त में होगी। और atithi shikshak वंदना को भी समझाया की हर किसी पर विश्वास करना महँगा पड सकता है।
join our telegram-click here