Army School Recruitment 2023|| ARMY SCHOOL VACANCY || Army School Job || Awes Bharti 2023 ||
Army वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी AWES द्वारा प्राथमिक शिक्षक PRT, स्नातक शिक्षक TGT, तथा स्नातकोत्तर शिक्षक PGT के पदों पर सरकारी शिक्षक को नियुक्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट आर्मी स्कूल भर्ती पर नोटिफिकेशन जारी किया गया। शिक्षक भर्ती की तलास कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 20 अगस्त से प्रारंभ हो चुके है
AWES Army School Recruitment 2023
शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे योग्य उम्मीदवार जो awes द्वारा मांगी गई योग्यताओं की पात्रता रखते हो तथा से अपने समस्त दस्तावेज तैयार करके awes Army स्कूल की ऑफिशियल साइट पर लॉगिन करके अपने डॉक्यूमेंट को निश्चित प्रारूप में जमा कर सकते है। Awes Army में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2023 है इसके पूर्व ही विधार्थी को अपने फॉर्म जमा करना होगा।
Apply Online = Click Here
Awes army स्कूल भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आगे दी गई है।
AWES Army School Recruitment 2023 योग्यता
Army शिक्षक भर्ती में शामिल होने के लिए विद्यार्थी के पास निम्नलिखित डिग्री होना जरूरी है।
TGT के लिए योग्यता
- 10वीं कक्षा 50% अंको के साथ उत्तीर्ण की ह
- 12 वीं की कक्षा 50% अंको के साथ उत्तीर्ण की हो
- ग्रेज्यूशन की डिग्री की हो 50% अंको के साथ
- बीएड या डीएड की डिग्री की हो
PGT के लिए योग्यता
- 10वीं कक्षा 50% अंको के साथ उत्तीर्ण की हो
2. 12 वीं की कक्षा 50% अंको के साथ उत्तीर्ण की हो
3. ग्रेज्यूशन की डिग्री की हो 50% अंको के साथ
4. बीएड या डीएड की डिग्री की हो 50% अंको के साथ
5. पोस्ट ग्रेड्यूशन की डिग्री की हो 50% अंको के साथ
Army School Recruitment 2023 Subject
- इंग्लिश
- हिंदी
- इतिहास
- राजनीति
- विज्ञान
- गणित
- संस्कृत
- भूगोल
- होम साइंस
- कंप्यूटर
- रसायन शास्त्र
- भौतिक विज्ञान
- अर्थ शास्त्र
- और सभी वे विषय शामिल है जिनमे पोस्ट ग्रेजुएशन की हो।
आयु सीमा Army School Recruitment 2023
Army स्कूल भर्ती में दो प्रकार से आयु सीमा रखी गई है
फ्रेशर के लिए आयु सीमा = 40 वर्ष
अनुभवी के लिए आयु सीमा = 57 वर्ष
एग्जाम फीस Army School Recruitment 2023
आर्मी स्कूल भर्ती 2023 के लिए सभी के लिए समान रखी गई है।
सामान्य/ओबीसी/एससी/एसटी = 385
फॉर्म भरने के पश्चात आप फीस को ऑनलाइन डेविट कार्ड क्रेडिट कार्ड या स्कैन के माध्यम से पे कर सकते है। अगर इसी फॉर्म को आप ऑनलाइन दुकान पर जाकर भरवाते है तो आपको पोर्टल शुल्क अलग से देना पड़ेगा।
Important Date Of exam
आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि = 20/08/2023
आवेदन भरने की अंतिम तिथि = 10/09/2023 रात 12 बजे तक आप फॉर्म भर सकते है।
Exam Date Army School Recruitment 2023
आर्मी स्कूल भर्ती के लिए एग्जाम डेट = 30/09/2023
और 01/10/2023
इन दोनो दिनांक को एग्जाम संपन्न किया जाएगा
चयन प्रक्रिया Army School Recruitment 2023
आर्मी स्कूल में चयन प्रक्रिया भर्ती प्रक्रिया के आधार पर की जायेगी इसमें एक प्रारंभिक परीक्षा होगी जो की ऑनलाइन माध्यम से टिक मार्क प्रश्न के आधार पर कंप्यूटर पर होगी तथा उस परीक्षा में संबंधित विषय के प्रश्नों के अलावा कंप्यूटर पर आधारित प्रश्न तथा जनरल अवेयरनेस के प्रश्न गणित रीजनिंग के प्रश्न भी शामिल होंगे उम्मीदवार को निश्चित समय के अंदर सभी प्रश्नों के उत्तर प्रदान कर देने है एग्जाम समाप्त होने के बाद आपका स्कोर कार्ड आपको वही कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जायेगा।
Admit card Army School Recruitment 2023
एडमिट कार्ड एग्जाम के 12 दिन पहले साइट पर अपलोड कर दिए जायेंगे आप वहा से डाउनलोड कर सकते है।
Result Army School Recruitment 2023
रिजल्ट एग्जाम समाप्त होने के 1 महीने के अंदर में आ जाता है।
Join Our WhatsApp Group – Click Here
Join our telegram group – Click Here