AIIMS BHOPAL RECRUITMENT 2023|| BHOPAL AIIM BHARTI 2023 || AIIMS VACANCY NEWS|| AIIMS BHOPAL JOB 2023||
मध्यप्रदेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भर्ती 2023 –
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS भोपाल द्वारा विभिन्न पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमे बारे में हम विस्तार से चर्चा करेंगे। एम्स भोपाल भर्ती 2023 में आवेदक को कंसल्टेंट मेडिकल, रिसर्च एसिस्टेंट, पब्लिक हेल्थ नर्स, लैब टेक्नीशियन, तथा फील्ड अटेंडर के जैसे विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। आगे इसी भर्ती के संबंध में आपको संपूर्ण जानकारी दी गई है।
AIIMS BHOPAL BHARTI 2023 के लिए इक्षुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
AIIMS BHOPAL VACANCY 2023- Online apply date
AIIMS भोपाल भर्ती के लिए आवेदन का प्रारूप तथा आवेदन करने की प्रिक्रिया ऑनलाइन होगी
- ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 09/08/2023
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 12/08/2023
Apply online – Click Here
योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर सकते है।
https://dailynewsmp.com/mp-bharti-2023/
Age Limit –
मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान संस्थान के विभिन्न पदों के लिए आयु का निर्धारण किया गया है उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए।
आयु सीम = 18 से 30
पदों की जानकारी तथा शैक्षणिक योग्यता –
कंसल्टेंट मेडिकल – AIIMS BHARTI 2023
- पद की संख्या = 01
- योग्यता = एमबीबीएस के साथ एक वर्ष का अनुभव
- आयु = 30 वर्ष या उससे कम
- सैलरी = 70000 + वेतन भत्ते
फ़ील्ड एटेंटेड – AIIMS BHOPAL VACANCY 2023
- पद की संख्या = 01
- योग्यता = 12वीं पास की हो
- आयु = 28 वर्ष या उससे कम
- सैलरी = 16000 + वेतन भत्ते
लैब टेक्नीशियन – AIIM BHOPAL RECRUITMENT 2023
- पद संख्या = 01
- योग्यता = 12वीं के साथ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में 02 वर्ष का डिप्लोमा या लैब टेक्नीशियन में 03 वर्ष की डिग्री की हो तो वह उम्मीदवार इस पद के लिए अप्लाई कर सकता है।
- आयु = 28 वर्ष या उससे कम
- सैलरी = 18000 + वेतन भत्ते
पब्लिक हेल्थ नर्स – Bhopal AIIMS Bharti 2023
- पद की संख्या = 01
- योग्यता = 12 वीं के साथ बीएससी नर्सिंग या जीएनएम या एएनएम का डिप्लोमा किया हो। इस पद के लिए अनुभव होने की आवश्यकता नहीं है।
- आयु = 30 वर्ष या उससे कम
रिसर्च एसिटेंस – Aiims Bhopal Bharti 2023
- पद की संख्या – 01
- योग्यता = बीएचएमएस, बीडीएस
- आयु = 30 वर्ष या उससे कम
- सैलरी = 31000 + भत्ते
भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कुल 06 पदों के लिए आवेदन निकाले गए है जिनके लिए योग्यताओं और सेवा शर्तों का वर्णन हमने ऊपर देखा है। इसके आवेदन ऑनलाइन भोपाल एम्स की ऑफिशियल साइट से होगा।
Exam Pattern –
भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए होने वाली भर्ती में कोई एग्जाम नही रखा गया है यह आपके मार्कसीट के नंबर के आधार पर आपका सिलेक्शन होगा मांगे गए फॉर्म में देखा जायेगा की किसको कितना प्राप्तांक प्राप्त हुआ है उसके प्रतिशत के आधार पर सिलेक्शन कमिटी द्वारा रिजल्ट की पीडीएफ कुछ समय के बाद एम्स की ऑफिशियल साइट पर प्रदर्शित कर दिया जाएगा। सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को अपने लगाए गए डॉक्यूमेंट के साथ एम्स भोपाल में दिए गए समय के अनुसार उपस्थित होना पड़ेगा। इस प्रकार इसका पूरा एग्जाम बिना पेपर लिए संपन्न होगा। यह भर्ती संविदा के आधार पर की जा रही है।
आवश्यक दस्तावेज
भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल में आयोजित हो रही भर्ती परीक्षा के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आप तैयार कर उसकी फोटोकॉपी करके रख ले जिससे वह आपके काम आ सके।
- आधार कार्ड
- 10वीं की मार्कशीट
- 12 वीं की मार्कशीट
- ग्रेज्यूशन की मार्कशीट या डिग्री पद के अनुसार
- डिप्लोमा जिन पदों में मांगा गया है उसके लिए
- मूल निवासी
- पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री जिस पद में मांगी गई हो उसके लिए
- 02 फोटो
सभी डॉक्यूमेंट की मूल तथा फोटोकॉपी दोनो को साथ ले जाए।
। इसी प्रकार की जॉब वेकेंसी नौकरी रोजगार से संबंधित न्यूज समाचार पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे तथा हमारे whtsp और टेलीग्राम से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे धन्यवाद
हमारे पेज को विजिट करें = क्लिक करे
Join our WhatsApp Group – Click Here
Join our telegram Group – Click Here