केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए चलाई जा रही agniveer योजना जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के बीपीएंड ग्राउंड में चल रही है। जिसमें अभ्यर्थियों का ख़ासा उत्साह
जहाँ दूसरे दिन agniveer बनाने के लिए रीवा ज़िले के अभ्यर्थी शामिल हुए।
-
कितने ज़िलों के अभ्यर्थियों ने कराया है पंजीयन?
agniveer बनाने के लिए जबलपुर आरओ क्षेत्र के 14 जिलों की लगभग 5 हज़ार युवाओं ने पंजीयन करवाया है, जहां भर्ती प्रक्रिया में आज रीवा जिले के 1 हज़ार 464 अभ्यर्थी शामिल हुए। जिसमें भर्ती प्रक्रिया में 283 लोगों ने दोड पूरी करी। जबकि अन्य प्रतिभागी फ़िज़िकल में असफल रहे।
-
Agniveer योजना क्या है?
अग्निवेश योजना के तहत इंडियन आर्मी indian army , नेवी, ओर एयर फ़ोर्स में सैनिकों को चार साल के लिए। भर्ती किया जाएगा । वायुसेना के agniveer को अग्निवीरवायु नाम दिया जाएगा।
-
कितने साल की नोकरी रहेगी Agniveer की?
agniveer की नोकरी चार साल की रहेगी इसके बाद 75 प्रतिशत agniveer को वापिस घर भेज दिया जाएगा । बाक़ी के 25 प्रतिशत को सेना में स्थाई रूप से रख लिया जाएगा।
-
Agniveer की सैलरी कितनी होगी?
Agniveer की सैलरी पहले साल- 30000 रुपए
दूसरे साल – 33000 रुपए
तीसरे साल- 36500 रुपए
चौथे साल- 40000 रुपए
-
Agniveer के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
1. उम्मीदवार भारत देश का नागरिक हो।
2. उम्मीदवार की आयु 17.6 (17 वर्ष 6 माह ) से 23 वर्ष होनी चाहिए।
3. उम्मीदवार कक्षा 8वी या 10 वी 33% से पास हो।
-
Agniveer की चार साल की सेवा के बाद अग्निवीर को कौन सी डिग्री मिलेगी?
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने कहा है कि agniveer योजना के उम्मीदवारों को रक्षा प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने के बाद कला एवं वाणिज्य में तीन साल की स्नातक उपाधि मिलेगी ।
- Agniveer की भर्ती साल में कितनी बार होगी?
Aganiveer की भर्ती साल में 2 बार होगी।
-
जबलपुर में हुई Agniveer की भर्ती।
जबलपुर के बीपीएड ग्राउंड में agniveer भर्ती के लिए शानदार व्यवस्था करी गई है। जहां किसी भी अनाधिकृति व्यक्ति को ग्राउंड में प्रवेश नही करने दिया जाएगा । शनिवार से शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया में पहले दिन 997 लोगों को फ़िज़िकल के लिए बुलावा भेजा गया है। जिसमें से 870 ने रैली में भाग लिया। जिसमें 173 अपनी दोड पूरी करने में सफल रहे।भर्ती प्रक्रिया में शामिल हए उम्मीदवार के अनुसार पहले दिन जबलपुर, कटनी , बालाघाट, ओर मॉंडला के उम्मीदवारों ने रैली में भाग लिया थ। जिसमें बालाघाट के 250, जबलपुर के 305, कटनी ओर मॉंडला के 73 उम्मीदवार शामिल थे।
वही शारीरिक योग्यता पूरी कर चुके अभ्यर्थियों का दस्तावेज परीक्षण किया जाएगा।
-
महिलाओं के लिए क्या योजना है?
जैसे पुरुषों के लिए agniveer है बसे ही महिलाओं के लिए भी agniveer महिला है कोई भी 17.6 से 21 वर्ष की महिला आवेदन कर सकती है।
-
agniveer के लिए क्या physical चाहिए?
Agniveer के लिए height 170cm होना चाहिए। साथ ही 1.6km की दोड जो 5 minutes 6 sec. में पुरी करनी पड़ती है।
-
Agniveer के मेडिकल में क्या होता है।
मेडिकल में अभ्यर्थी के लिंग, गुदा, अंडकोश आदि की जाँच की जाती है। जिससे पता चल सके की अभ्यर्थी को अंडकोश की नशों में किसी तरह की सूजन तो नही है।
Agniveer की आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां पर क्लिक की
Join indian army – click here
अग्निवीर योजना भारत के लिए वरदान साबित होगी इसका मॉडल इजराइल जैसा है इसमें भारत में निवास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को भारत की सेवा करने का पर्याप्त अवसर मिलेगा तथा उसके बाद वह अपनी मनचाही फील्ड में का सकता हैं उसके लिए उसे रिजर्वेशन की सुविधा भी मौजूद रहेगी।
Join our telegram – click here
सेना भर्ती सेना से संबंधित अन्य जानकारी अन्य प्रकार की नौकरी संबंधित जानकारी सटीक तथा स्पष्ट रूप से पाने के लिए हमारे पेज को देखते रहे यहां मिलेगी आपको सही स्पष्ट तथा सटीक जानकारी पेज dailynewsmp.com को देखते रहे धन्यवाद आभार 🙏