Seema Haider की तरह अपने प्रेमी के पास गई anju ने अपने पति को कहा कि वह अपने बच्चों को लेने भारत आ रही हूँ और उनको साथ ही लेकर जाऊँगी।
भारत से पाकिस्तान जाकर फ़ातिमा बनी anju थामस को बच्चों की याद सताने लगी है। उसने अपने पति अरविंद को फ़ोन किया और उससे कहा कि तू कुछ भी क़र ले में बच्चों को पाकिस्तान लेकर ही जाऊँगी। उन पर मेरा ही अधिकार है तू कुछ नही कर सकता में उनको पाकिस्तान ले कर जाऊँगी।
-
anju से हुई थी अरविंद की Whatspp पर बात।
anju की Whatspp पर अरविंद से बात हुई थी यह बात लगभग 1:40 minutes चली जिसमें कई बार anju ने अरविंद को धमकाया। इस का विडीओ दूसरे फ़ोन से बनाया गया जिसमें साफ़ साफ़ देख रहा है की anju अरविंद को धमका रही है।
अरविंद ने कहा कि पति पत्नी में बहस होती है पर एक ही बात को लेकर बेठे रहो तो ये ग़लत बात है । अरविंद ने कहा जिस नसरुल्लाह के लिए वह पाकिस्तान गई है यदि उसके हाथ यदि anju का पासपोर्ट लग गया तो वह उसे कभी भी पाकिस्तान से भारत नही आने देगा।
-
यदि anju लौटा भी आई तब भी स्वीकार नही करूँगा।
पाकिस्तान गई अपने प्रेमी से मिलने anju के पति ने कहा कि यदि anju वापिस भी आ जाती है तो मैं उसको स्वीकार नही करूँगा। उसने बच्चों को धोखा दिया है, उसने बच्चों का करियर ख़राब कर दिया हालाँकि वह जाने से पहले बच्चों का admission करा कर गई है।
-
अरविंद ने कहा कि anju फ़ोन पर धमकी दे कर गली गलीच करती रही।
अरविंद ने बताया कि anju ने उसका नम्बर ब्लॉक कर रखा है, बस उसका Whatspp पर कॉल आया था जब उसका Whatspp पर कॉल आया तो वह बोली की तुमने मेरे बारे में बहुत बुरा बुरा कहा है तो मैंने कहा कि मैने कब बोला मैं अपनी जगह सही हूँ। फिर वह बार बार बच्चों को पाकिस्तान ले जाने की ज़िद करती रही । और बोलती है कि मैं बच्चों को लेने आ रही हूँ तुम मेरा कुछ नही कर सकते हो मैं यह पाकिस्तान में रहा कर बहुत कुछ कर सकती हूँ। उसने फ़ोन पर बेटी से बात करने को कहा तो मैंने बोला की बच्चे तुम्हारा चेहरा भी नही देखना चाहते ।
-
अरविंद ने बोला की anju का brainbosh किया गया है।
anju के पति अरविंद ने कहा की anju ने कभी भी उस से एसी बात नही की किसी ने उसका ब्रेनबाश कर दिया है हमारे बीच झगड़े हुए है पर उसने काफ़ी मुझ से ऊँची आवाज़ में बात तक नही की मैंने एक विडीओ देख जिसमें anju को गिफ़्ट में घर की चाबी दी जा रही है पर उसमें भी anju खुश नज़र नही आ रही है।
-
anju की बेटी बोली में माँ का चेहरा भी नही देखना चाहती।
anju के दो बच्चे है एक लड़का और एक लड़की लड़की की उम्र 15 साल है और लड़के की उम्र 5 साल है लड़की 10th क्लास में पढ़ती है और लड़का lkg में जब से anju पाकिस्तान गई है तब से ही बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया है अरविंद के कम्पनी वालों ने भी अब ऑफ़िस आने की मना कर दिया है, बेटी ने बोला है की वह अब कभी माँ का चेहरा भी नही देखना चाहती है।
join our telegram link-click here
इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे पेज को क्लिक करे- link
